इंदौर:नगर निगम ने आज लोहा मंडी क्षेत्र और सार्वजनिक स्थान पर विज्ञापन पोस्टर चिपकाने के खिलाफ कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान जुर्माना भी वसूला तथा चेतावनी भी दी.
नगर निगम स्वच्छता अभियान को लेकर सजग है. इसके लिए शहर में लगातार कारवाई कर रहा है. आज लोहा मंडी स्थित मक्सी तराना ट्रांसपोर्ट पर डिस्पोजल, थर्मोकोल, दोने के दो कार्टून पकड़े गए. साथ ही ट्रांसपोर्टर पर मौके पर स्पॉट फाइन कर 15 हजार का जुर्माना किया गया.
डिस्पोजल को मंगवाने वाले मालिक की सर्चिंग की जा रही है. इसी प्रकार झोन 16 एवं 20 में मोबाइल नंबर से विज्ञापन पोस्टर चिपकाए जाने के खिलाफ कार्रवाई की गई. वार्ड 15 में हाइ लिंक कॉलोनी रहवासी कुसुम जैन का 8 हजार रुपए का चालान बनाया गया. निगम अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि कार्यवाई में स्वास्थ अधिकारी पुरूषोत्तम दुबे, सीएसआई सौरभ साहू , सहायक सीएसआई सुमित पटेल एवं जोन 2 के स्वास्थ्य अधिकारी गोतम भाटिया, सीएसआई अनिल सिरसिया मौजूद थे.