महाकुंभ मेला क्षेत्र में इंडस टावर्स ने लगाए 180 नए टावर

नयी दिल्ली 14 जनवरी (वार्ता) महाकुंभ 2025 को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के लिए दूरसंचार बुनियादी ढांचा प्रदाता इंडस टावर्स ने पूरे मेला क्षेत्र में 180 नए टावर लगाकर डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाया है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के साथ साझेदारी की गई है। कंपनी का प्रयास महाकुंभ मेला 2025 के दौरान सभी तीर्थयात्रियों और प्रयागराज के लोगों के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना है।

डस टावर्स प्रयागराज में 180 टावरों को तैनात करके निर्बाध संचार को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें शहर में दीर्घकालिक संपर्क प्रदान करने के उद्देश्य से 110 स्थायी टावर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, महाकुंभ मेला मैदान के भीतर महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 70 “सेल ऑन व्हील्स” टावर स्थापित किए गए हैं।

कंपनी ने कहा कि 180 नए टावरों की स्थापना से न केवल संचार में काफी सुधार होगा बल्कि नए डिजिटल रास्ते भी तैयार होंगे। लाखों श्रद्धालु अपने प्रियजनों के साथ जुड़े रहेंगे और निर्बाध रूप से आवश्यक सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करती है।

Next Post

ईईटी फ्यूल्स ने डीकार्बोनाइजेशन रणनीति में निवेशकों का भरोसा बढ़ाया

Tue Jan 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 14 जनवरी (वार्ता) एस्सार ऑयल (यूके) लिमिटेड की प्रमुख इकाई ईईटी फ्यूल्स ने अपनी डीकार्बोनाइजेशन रणनीति, बाजार की स्थिति और रणनीतिक महत्व पर निवेशकों का विश्वास दर्शाते हुए नई वित्तपोषण सुविधाएं हासिल की हैं। कंपनी […]

You May Like

मनोरंजन