Video Player
00:00
00:00
मंडला। जिले के ग्राम रसैयादोना स्थित पोषण आहार संयंत्र (दलिया फैक्ट्री) में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग उस गोदाम में लगी हैं जहां पर खाली जूट बैग,पोल्ट्री फीड और कोयला रखा हुआ है। आग ने गोदाम में रखे सामान को नीचे तक अपनी चपेट में ले लिया है। इसके चलते फायर टीम एक स्थान पर आग पर काबू पाकर दूसरे स्थान का रूख करती है तो थोड़ी देर में आग पुन: भड़क जा रही है। इस कारण से आग पर नियंत्रण करना मुश्किल हो रहा है। फिलहाल दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।