मुंबई, (वार्ता) दूसरी वरीयता प्राप्त प्रिया आंबेकर ने जी डी बिड़ला मेमोरियल मास्टर्स इंटर-क्लब बैडमिंटन टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त नमिता मेहता-विजयकर को एक रोमांचक मुकाबले में हरा कर महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया।
नमिता ने पहला गेम 21-11 से आसानी से अपने नाम किया मगर प्रिया ने दूसरे गेम में उन्हे कड़ी टक्कर दी और 21-16 से गेम जीत कर मुकाबले को बराबरी पर खड़ा कर दिया। निर्णायक गेम में दोनो खिलाड़ियों के बीच हर अंक के लिए कड़ा मुकाबला हुआ और अंतत: प्रिया ने यह गेम 22-20 से अपने पक्ष में कर लिया।
बॉम्बे जिमखाना के शीर्ष वरीयता प्राप्त अयाज बिलावाला और राजेश डिसूजा को 110+ पुरुष युगल फाइनल में प्रशांत मुखर्जी और विलास कुवाले, आरटीआईएससी, उल्वे ने हराया। मुखर्जी और कुवाले ने 14-21, 21-19, 21-16 से जीत हासिल की।
पुरुषों के 45 एकल सेमीफाइनल में सचिन भारती ने उलटफेर करते हुए जीत दर्ज की, जिन्होंने दूसरे वरीय गौतम लाड को 21-11, 16-21, 21-19 से हराया। फाइनल में उनका मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त राजन सामंत से होगा, जिन्होंने प्रशांत शाह पर 21-12, 21-16 से जीत दर्ज की।
बॉम्बे जिम ए और एमआईजी क्रिकेट क्लब ने विपरीत जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करके टीम चैंपियनशिप के एलीट कप में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। बॉम्बे जिम ने सीसीआई को 2-0 से हराया, जबकि एमआईजी क्रिकेट क्लब को एमसीए की चुनौती का सामना करना पड़ा और फिर 2-1 से जीत दर्ज की।