जीडी बिड़ला बैडमिंटन: प्रिया ने खिताबी मुकाबले में नमिता को हराया

मुंबई, (वार्ता) दूसरी वरीयता प्राप्त प्रिया आंबेकर ने जी डी बिड़ला मेमोरियल मास्टर्स इंटर-क्लब बैडमिंटन टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त नमिता मेहता-विजयकर को एक रोमांचक मुकाबले में हरा कर महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया।

नमिता ने पहला गेम 21-11 से आसानी से अपने नाम किया मगर प्रिया ने दूसरे गेम में उन्हे कड़ी टक्कर दी और 21-16 से गेम जीत कर मुकाबले को बराबरी पर खड़ा कर दिया। निर्णायक गेम में दोनो खिलाड़ियों के बीच हर अंक के लिए कड़ा मुकाबला हुआ और अंतत: प्रिया ने यह गेम 22-20 से अपने पक्ष में कर लिया।

बॉम्बे जिमखाना के शीर्ष वरीयता प्राप्त अयाज बिलावाला और राजेश डिसूजा को 110+ पुरुष युगल फाइनल में प्रशांत मुखर्जी और विलास कुवाले, आरटीआईएससी, उल्वे ने हराया। मुखर्जी और कुवाले ने 14-21, 21-19, 21-16 से जीत हासिल की।

पुरुषों के 45 एकल सेमीफाइनल में सचिन भारती ने उलटफेर करते हुए जीत दर्ज की, जिन्होंने दूसरे वरीय गौतम लाड को 21-11, 16-21, 21-19 से हराया। फाइनल में उनका मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त राजन सामंत से होगा, जिन्होंने प्रशांत शाह पर 21-12, 21-16 से जीत दर्ज की।

बॉम्बे जिम ए और एमआईजी क्रिकेट क्लब ने विपरीत जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करके टीम चैंपियनशिप के एलीट कप में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। बॉम्बे जिम ने सीसीआई को 2-0 से हराया, जबकि एमआईजी क्रिकेट क्लब को एमसीए की चुनौती का सामना करना पड़ा और फिर 2-1 से जीत दर्ज की।

Next Post

किताबों में 10 तो कांपियों में 40 प्रतिशत की मिली छूट

Mon Apr 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंगरौली। किताब खरीदी में अभिभावकों को पहली बार राहत मिली है। किताबों में जहां 10 प्रतिशत तो कॉपियों में 40 प्रतिशत की छूट अभिभावकों को मिलेगी। अटल सामुदायिक भवन बिलौंजी में निजी विद्यालयों में अध्ययनत छात्रों के […]

You May Like

मनोरंजन