पत्थर फेंकने वाले आरोपियों का निकाला जुलूस

शनिवार की रात चार युवकों ने मूसाखेड़ी चौराहे स्थित ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पत्थर फैंक दिए थे. रविवार को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से पहचान कर चारों आरोपियों का जुलूस निकाला. आजाद नगर थाना प्रभारी नीरज मेढ़ा ने बताया कि शनिवार की रात चार आरोपियों ने चौराहे पर लगी ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पथराव कर भाग गए थे.

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से रात में ही चारों आरोपियों जय सुर्यवंशी, सोहन राठौर, राहुल करदले और शुभम मेहरा को गिरफ्तार कर कर पूछताछ की थी. चारों ही आरोपी इदरिस नगर मूसाखेड़ी में रहने वाले थे. रविवार को पुलिस ने चारों आरोपियों का जुलूस निकाला और प्रतिमा स्थल पर ले जाकर उनसे उठक बैठक लगवाई. इस दौरान थाना प्रभारी ने क्षेत्र के गुंडे बदमाशों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी तरह का उपद्रव करने व माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेंगी.

Next Post

नहर घुमाने ले जाकर बेरहमी से की पिटाई

Mon Oct 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: सिहोरा थाना क्षेत्र में उधारी के रूपए को लेकर एक युवक को नहर घुमाने का कहकर ले जाकर डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर […]

You May Like

मनोरंजन