जबलपुर: सिहोरा थाना क्षेत्र में उधारी के रूपए को लेकर एक युवक को नहर घुमाने का कहकर ले जाकर डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक अमित बर्मन 25 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 6 चौपड़ा मोहल्ला सिहोरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ड्रायवरी करता है। शिवम काछी निवासी गढिय़ा मोहल्ला सिहोरा का उसका दोस्त है जिससे 10 हजार रूपये बच्चे के इलाज के लिये उधार लिये थे कुछ रूपये जिसका देना बकाया है।
दोपहर लगभग 12-30 बजे दोस्त शिवम काछी उसके घर पर मोटर सायकल से आया था और बोला कि चलो नहर तरफ घूमकर आते हैं तो वह शिवम काछी के साथ मोटर सायकल में पीछै बैठ गया था और शिवम उसे खुड़ावल रोड़ नहर के पास ले गया और उसे गाड़ी से उतार कर बोला कि उधारी का रूपया क्यों नहीं देता है इतना कहकर उसे डंडे से शिवम काछी ने मारपीट कर सिर हाथ पैर कंधे में चोट पहुंचा दी।