ट्राई की वर्ष 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट

नयी दिल्ली 04 अप्रैल (वार्ता) भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की वर्ष 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट जिसमें प्राधिकरण की गतिविधियों का विवरण, प्रमाणित लेखा और उसके ऑडिट रिपोर्ट को संसद में पेश किया गया है।

ट्राई ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में बताया कि लोकसभा के पटल पर 12 मार्च 2025 को एवं राज्यसभा के पटल पर 20 मार्च 2025 को इस रिपोर्ट को रखा गया।

ट्राई की वार्षिक रिपोर्ट में नीतियों और कार्यक्रमों का विवरण, दूरसंचार एवं प्रसारण क्षेत्र के सामान्य वातावरण की समीक्षा, भादूविप्रा के कार्य एवं संचालन की समीक्षा, भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण अधिनियम 1997 की धारा 11 में निर्दिष्ट मामलों और वित्तीय मामलों सहित संगठनात्मक विषय शामिल है।

Next Post

ट्रंप के टैरिफ से बाजार में भूचाल

Fri Apr 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 04 अप्रैल (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापक टैरिफ घोषणा से वैश्विक मंदी आने की आशंका से विश्व बाजार में जारी गिरावट से घबराए निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज शेयर […]

You May Like

मनोरंजन