यूपी बार्डर से गिरफ्तार हुआ हत्या का आरोपी

गढ़वा पुलिस ने किया हत्या के आरोपी को 12 घंटे के अन्दर गिरफ्तार, मृतक के जमीन से रास्ता लेने का था विवाद

सिंगरौली :गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम तरकहरिया के घघवा टोला निवासी एक वृद्ध की जमीनी विवाद को लेकर लाठियों से पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर यूपी बार्डर में घेराबन्दी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी क अनुसार कल दिन शुक्रवार की शाम 3 बजे ग्राम तरकहरिया में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई है। जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।

हत्या की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गढ़वा निरीक्षक अनिल कुमार पटेल ने अपने वरिष्ठ अधिकारी एसपी निवेदिता गुप्ता व एएसपी शिवकुमार वर्मा एवं एसडीओपी आशीष जैन को घटना की सूचना से अवगत कराकर पुलिस बल के साथ घटना स्थल ग्राम तरकहरिया पहुंच कर पीएम पंचनामा कार्यवाही पूर्ण किये एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर रवाना किये । जहां घटना के 12 घंटे के अन्दर आरोपी छोटेलाल उर्फ छोटन बैगा को उ.प्र. बार्डर से पकड़ा गया। उक्त कार्रवाई में निरी अनिल कुमार पटेल, सउनि रामचरण सतनामी, प्रआर गरूण प्रसाद, आर महफूज खान, अजीत उपाध्याय, अमित यादव व जयप्रकाश पाल का योगदान सराहनीय रहा।

पहले लाठी से मारा फिर घुटने से गला दबा दिया
पुलिस के अनुसार आरोपी छोटेलाल बैगा मृतक सूरजलाल बैगा से रास्ता निकालने के लिए जमीन मांगता था जो मृतक सूरजलाल जमीन देने से मना कर रहा था एवं आये दिन गाली गलौज करता रहता था कल दिन शुक्रवार को करीब दो ढाई बजे दिन के समय आरोपी छोटेलाल बैगा मृतक सूरजलाल बैगा से मिला और मृतक से रास्ता के लिए जमीन मांगी जो मृतक जमीन देने से मना किया और दोनों में गाली गलौज होने लगी तो आरोपी छोटेलाल बैगा, लाल प्रताप बैगा के घर में रखी लकड़ी के गठ्ठा से लाठी निकाल कर मृतक के सिर में दो तीन बार मारा और उसे उठा कर जमीन में पटक दिया और अपने पैर का घुटना मृतक के गले में रख कर दबा दिया जिससे मृतक सूरजलाल बैगा की मृत्यु हो। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) के तहत अपराध दर्ज करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशकर जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Next Post

सनातन धर्म मंडल : विजय गोयल अध्यक्ष और प्रधानमंत्री पद पर लल्ला विजयी

Sun Aug 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सत्य सनातन समूह का दबदबा, चक्रधर समूह को झटका ग्वालियर: ग्वालियर के प्रतिष्ठित सनातन धर्म मंडल के चुनाव आज हुए। चुनाव अधिकारी अरविंद दूदावत ने अध्यक्ष सहित सभी प्रत्याशियों के परिणाम घोषित किए। अध्यक्ष पद पर विजय […]

You May Like