सनातन धर्म मंडल : विजय गोयल अध्यक्ष और प्रधानमंत्री पद पर लल्ला विजयी

सत्य सनातन समूह का दबदबा, चक्रधर समूह को झटका
ग्वालियर: ग्वालियर के प्रतिष्ठित सनातन धर्म मंडल के चुनाव आज हुए। चुनाव अधिकारी अरविंद दूदावत ने अध्यक्ष सहित सभी प्रत्याशियों के परिणाम घोषित किए। अध्यक्ष पद पर विजय गोयल और प्रधानमंत्री पद पर रमेशचंद्र लल्ला विजयी घोषित किए गए हैं।

सनातन धर्म मंडल के प्रतिष्ठित चुनावों में अध्यक्ष पद पर सत्य सनातन समूह के विजय गोयल ने जीत दर्ज की है। विजय गोयल के साथ ही 5 अन्य सीटों पर भी सत्य सनातन समूह के ही रविन्द्र सिंघल, संदीप वैश्य, नारायण दास अग्रवाल बृजवासी, मनोज कुमार सांघी, मोहनलाल अग्रवाल के भी चुनाव जीतने की खबर हैं।
मतगणना के उपरांत प्रत्याशियों का परिणाम इस प्रकार घोषित हुआ
–अध्यक्ष पद हेतु
विजय गोयल 281
कैलाश मित्तल 207
निरस्त मत पत्र 04
–प्रधानमंत्री पद हेतु
रमेश चंद लल्ला 262
ओम प्रकाश अग्रवाल 226
निरस्त मत पत्र 04
–संयुक्त अध्यक्ष पद हेतु
हरिशंकर सिंघल 288
केदारनाथ गुप्ता 194
मतपत्र निरस्त 10
–उपाध्यक्ष पद हेतु
प्रदीप सिंघल 304
ओम प्रकाश गोयल 180
निरस्त मत पत्र 08
–कोषाध्यक्ष पद हेतु
राकेश बंसल 296
विमल महेश्वरी186
मत पत्र निरस्त 10
–सह प्रधानमंत्री पद हेतु
राजेश बंसल 262
मनोज गोयल 222
निरस्त मत पत्र
–शिक्षा मंत्री पद हेतु
नारायण दास बृजवासी 237
दीपक जैन 235
वोट निरस्त 20
–सह कोषाध्यक्ष पद हेतु
नरेंद्र मंगल 257
गिर्राज अग्रवाल 224
वोट निरस्त 11
–आंतरिक लेखपाल पद हेतु
मनोज सांघी 273
कैलाश नारायण गर्ग 197
वोट निरस्त 20
–समाज कल्याण मंत्री पद हेतु
मोहनलाल अग्रवाल 297
कैलाश नारायण अग्रवाल 182
वोट निरस्त 13
–धर्म मंत्री पद हेतु
रविंद्र सिंघल चौबे 266
राधारमण बांदिल 205
मतपत्र निरस्त 21
–स्वास्थ्य मंत्री पद हेतु
संदीप वैश्य 271
बाबूलाल सिंघल 196
मतपत्र निरस्त 25

Next Post

मध्य प्रदेश में 47 आईएएस-आईपीएस के तबादले :7 जिलों के एसपी-कलेक्टर बदले, संजीव सिंह बने भोपाल संभाग के कमिश्नर, अंशुल गुप्ता नए जनसंपर्क संचालक

Sun Aug 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 11 अगस्त. प्रदेश में शनिवार देर रात करीब 1 बजे 7 जिले के कलेक्टर, 7 एसपी समेत 47 आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, श्रम विभाग के […]

You May Like