सौरभ शर्मा प्रकरण : पिछोर विधायक प्रीतम सिंह का पूर्व विधायक केपी पर बड़ा आरोप, कहा “मिलीभगत है

शिवपुरी: मध्यप्रदेश में इस समय सबसे ज्यादा परिवहन के आरक्षक सौरभ शर्मा केस सुर्खियों में है । नगदी, सोना, चांदी के असीमित भंडार ने उन्हें खासी चर्चा में ला दिया है। वहीं इस केस में पिछोर विधायक के एक बयान ने खलबली मचा दी है ।मीडिया के समक्ष पिछोर विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने बिना नाम लिए कांग्रेस के पूर्व विधायक केपी सिंह पर गंभीर आरोप लगा डाला है। प्रेस वार्ता कर बीजेपी विधायक ने कहा कि भोपाल में सौरभ शर्मा के पास जो संपति मिली है, वह पूर्व विधायक केपी सिंह की है।

जो पूर्व विधायक ने रेत, पत्थर व शराब के कारोबार में कमाई थी। इसके अलावा कई आरोप विधायक लोधी ने पूर्व विधायक सिंह पर लगाते हुए प्रशासन से इस मामले में पूर्व विधायक केपी सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही कहा कि करोड़ो, अरबो का मामला है, सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व आरक्षक के पास इतना पैसा कहां से आया और परिवहन विभाग में इसकी भर्ती किसने कराई, प्रशासन को। ईसकी जांच करनी चाहिए। प्रीतम के इस बयान से राजनीति में तूफान आ गया है।

Next Post

ग्वालियर में कलेक्टर ने देर रात किया शहर के रैन बसेरों का औचक निरीक्षण

Sun Dec 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: शहर में संचालित सभी रैन बसेरों की क्षमताओं का पूरा उपयोग करें। हर जरूरतमंद को रैन बसेरों में आश्रय दिलाएँ। किसी भी व्यक्ति को खुले में रात गुजारने के लिए मजबूर न होना पड़े। इस आशय […]

You May Like

मनोरंजन