ग्वालियर में कलेक्टर ने देर रात किया शहर के रैन बसेरों का औचक निरीक्षण

ग्वालियर: शहर में संचालित सभी रैन बसेरों की क्षमताओं का पूरा उपयोग करें। हर जरूरतमंद को रैन बसेरों में आश्रय दिलाएँ। किसी भी व्यक्ति को खुले में रात गुजारने के लिए मजबूर न होना पड़े। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने दिए।उन्होंने देर रात बस स्टैंड और जिला चिकित्सालय मुरार स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव भी उनके साथ थे। उन्होंने इस दौरान जिला चिकित्सालय मुरार की आकस्मिक चिकित्सा इकाई का निरीक्षण भी किया।

शनिवार की रात शहर भ्रमण पर निकलीं कलेक्टर श्रीमती चौहान को बस स्टैंड रैन बसेरा में विभिन्न जिलों से काम से आए आम नागरिक एवं परीक्षा देने आए छात्र सोते हुए मिले। यहाँ पर मिले सभी लोगों ने रैन बसेरा कीव्यवस्था पर संतोष जताया। इसी तरह जिला चिकित्सालय मुरार के रैन बसेरा में मरीजों के परिजन आश्रय लिए थे। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने इन सभी से चर्चा की। मरीजों के परिजनों ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित इन रैन बसेरों से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बड़ी राहत मिल रही है।

जिला चिकित्सालय की आकस्मिक चिकित्सा इकाई के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को सभी ड्यूटी डॉक्टर व पैरा मेडीकल स्टाफ अपनी ड्यूटी पर तैनात मिले। उन्होंने इस अवसर पर निर्देश दिए कि रात के समय अत्यंत जरूरतमंद मरीज सरकारी अस्पताल में आते हैं, इसलिए पूरी संवेदनशीलता के साथ उन्हें स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराएं। उन्होंने इस दौरान कहा कि रात्रिकालीन निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।

Next Post

24 घंटे के बाद भी नहीं मिला हत्यारों का सुराग

Sun Dec 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रातभर फुटेज खंगालती रही पुलिस कंपाउंडर बोला- सामने आएंगे तो पहचान लूंगा इंदौर: राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के कुंदन नगर स्थित एक होम्योपैथिक डॉक्टर के क्लिनिक में शुक्रवार की रात अज्ञात बदमाशों ने डॉक्टर सुनील साहू की […]

You May Like

मनोरंजन