दमोह: बाबा साहेब डॉ अंबेडकर आदम कद प्रतिमा स्थापित करने व अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के संबंध में बारिश के दौरान भी भारतीय अहिरवार सुरक्षा संघ मूकनायक कोमल अहिरवार संस्थापक/अध्यक्ष के नेतृत्व में व शायर बहुजन अभिषेक कुमार जाटव की खास उपस्थिति में शहर के अस्पताल चौराहा डॉ आंबेडकर मूर्ति के समीप एकत्रित होकर सैकड़ों लोगों ने हाथों में झंडा लेकर कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए. जहां कलेक्टेड पहुंचकर अभिषेक जाटव द्वारा सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन किया. इस दौरान डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह और प्रभार एसडीएम दमोह एनके चौरसिया को ज्ञापन देकर अपनी बात रखी.
साथ ही पुलिस प्रशासनिक द्वारा पूर्णतः रुप से बारिश होने के बाद भी सुरक्षा के हिसाब से व्यवस्था देखी गई. जहां बैरीकेट लगाकर कलेक्ट्रेट के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन हुआ. इसके साथ ही डेढ़ माह बाद अगर मांग पूरी नहीं हुई तो पुनः आंदोलन की चेतावनी भी दी गई, आश्वासन देते हुए ज्ञापन लिया. इस दौरान पुलिस-प्रशासन में एडीएम मीना मसराम, एएसपी संदीप मिश्रा,डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह, एसडीएम दमोह प्रभार एनके चौरसिया, तहसीलदार ग्रामीण रॉबिन जैन, नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह, नायब तहसीलदार आशुतोष गुप्ता, आरआई नीलेश, सीएसपी अभिषेक तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली आनंद राज, यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को, ऐजेके थाना प्रभारी, थाना दमोह देहात मनीष कुमार, सिटी कोतवाली के पूर्व टीआई आनंद सिंह, महिला थाना प्रभारी फेमिदा खान, थाना प्रभारी हटा धर्मेंद्र उपाध्याय, थाना प्रभारी हिंडोरिया धर्मेंद्र गुर्जर, तारादेही थाना प्रभारी राजीव पुरोहित, थाना प्रभारी नोहटा अरविंदसिंह, थाना प्रभारी मडियादो बृजेश पांडे, सूबेदार अभिनव साहू, चौकी प्रभारी आनंद कुमार जबलपुर नाका, सागर नाका नितेश जैन, और भारी संख्या में पुलिस बल, एंबुलेंस, दो फायर ब्रिगेड व वज्र वाहन बरसते पानी में मौजूद रही.