चीन में भारी वर्षा के लिये येलो अलर्ट जारी

बीजिंग, 18 जून (वार्ता) चीन के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार को भारी वर्षा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया।

राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार दोपहर दो बजे से बुधवार दोपहर दो बजे तक अनहुई, जियांग्सू, शंघाई, झेजियांग, हुबेई, जियांग्शी, हुनान, गुआंग्शी और ग्वांगडोंग हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है।
इसके अलावा, कुछ क्षेत्रों में तूफान आने और 70 मिलीमीटर या उससे अधिक प्रति घंटे तक भारी वर्षा होने के आसार हैं।

मौसम अधिकारियों ने स्थानीय सरकारों को उचित तैयारियां करने और शहरों, कृषि भूमि तथा मछली तालाबों में जल निकासी प्रणालियों की जाँच करने की सलाह दी है।

Next Post

इंदौर शहर का मेट्रो के नाम पर अहित नहीं होने देंगे: कैलाश विजयवर्गीय

Tue Jun 18 , 2024
इंदौर : मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और नगरीय निकाय विभाग ने आज बड़ी बैठक का आयोजन किया। जिसमें नगर निगम जिला प्रशासन के अलावा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी सहित कई आयुक्त स्तर के अधिकारी मौजूद रहे इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मेट्रो शहर को डी […]

You May Like