इंदौर : मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और नगरीय निकाय विभाग ने आज बड़ी बैठक का आयोजन किया। जिसमें नगर निगम जिला प्रशासन के अलावा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी सहित कई आयुक्त स्तर के अधिकारी मौजूद रहे इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मेट्रो शहर को डी सेंट्रलाइज करने के लिए कल्पना की थी, लेकिन यह प्लान कब बन गया पता नहीं।
एम जी रोड को लेकर एक बार फिर विचार करेंगे। हम एक महीने के भीतर फिर से सर्वे करेंगे। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मेट्रो आने के बाद शहर का विकास होना चाहिए शहर बर्बाद नहीं होना चाहिए। मेट्रो के कारण हम शहर को सजा नहीं दे सकते। शहर के हित के लिए हम हर कार्य करेंगे शहर का अहित नहीं होने देंगे।