मुख्य सरगना सहित आठ बदमाश पुलिस कि गिरफ्त में,
डकैती मे प्रयुक्त हथियार बदमाशो के कब्जे से जब्त
नवभारत न्यूज
सौंसर 29 अगस्त-सौंसर डकैती कांड मे पुलिस ने एक बडी कामयाबी हासिल करते हूए वारदात को अंजाम देनेवाले मुख्य सरगना, एक नाबालिग सहित आठ बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त हथियारो में देशी कट्टा , लोहे कि राड सहित दो मोटरसायकल एवं डकैती से प्राप्त पैसो को जब्त किया है.
मालुम हो कि चार अगस्त शनिवार कि तडके सौंसर के सिविल लाईन निवासी कपास व्यापारी राजेन्द्र सांवल के घर सात से आठ नकाबपोश हथियार बंद बदमाशो ने व्यापारी दम्पती को बंधक बनाकर कुछ नगदी सहीत लाखो रूपयो के सोने चांदी के जेवरात और किमती सामान पर हाथ साफ कर दिया था. सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद डकैत करीब 26 दिनो तक पुलिस कि पहुंच से दुर रहे लेकीन पुलिस कि सुझबुझ तत्परता और कडी मेहनत के आगे वह टिक नही पाए तथा अंततः पुलिस के हत्थे चढ ही गए. लुटे गए माल को लेकर नवभारत से चर्चा करते हूए एएसपी नीरज सोनी ने बताया कि सोना चांदी एवं कीमती सामानो की बरामदगी की कार्यवाही की जा रही है. साथ ही डकैती मे शामिल अन्य आरोपीयों कि पुलिस सघनता से तलाश कर रही है.
डकैतो का सुरगा लगाने वाली टीम को मिलेगा ईनाम
डकैतो का सुराग लगाने वाली पुलिस टीम को इनाम मिलेगा इसे लेकर पूर्व मे ही पुलिस कप्तान ने दस तथा पिडीत व्यापारी राजेन्द्र सांवल ने 51 हजार रूपये कि नगद राशि भेट स्वरूप डकैतो का सुराग लगाने वाली टीम को देने कि घोषणा कि थी. ईनाम की राशि का हकदार कौन होगा इसका खुलासा शि घ्र ही पुलिस करेगी.
डकैतो को पकडने मे इनकी रही सराहनीय भूमिका.
डकैती का अपराध पंजीबद्ध होते ही पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुशवाह, पुलिस उप महानिरीक्षक सचिन अतुलकर के कुशल मार्गदर्शन में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा मनीष खत्री, वर्तमान पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश के निर्देशन में तथा अति.पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के प्रभावी पर्यवेक्षण में डकैती जैसे गंभीर अपराध में पतासाजी व आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने में एसडीओ.पी सौंसर डीव्हीएस. नागर के नेतृत्व मे विशेष विवेचना दल का गठन किया गया था.जिसमे थाना प्रभारी सौसर एबी. मर्सकोले, थाना प्रभारी लोधीखेडा जितेन्द्र यादव, थाना प्रभारी मोहगांव रूपलाल उईके, निरी.जितेन्द्र बघेल तथा चौकी की प्रभारी नांदनवाडी उनि आशीष भीमटे, उनि बलवंत कौरव, उनि प्रहलाद बैरागी, उनि हर्ष नागले, सउनि प्रमोद डोंगरे, प्र.आर. सुरेन्द्र काले, प्र.आर. रमन सिह, आर. अखिलेश सिह, आर. मनीष टेमरे, आर. चंद्रकिशोर रघुवंशी, आर. पुष्पेन्द्र सिंह, आर. अशोक हरसुले, आर. दीपक अदानी, आर. प्रकाश कुमरे, आर. रवि तेकाम, आर. डिलेन्द्र, आर. वासुदेव, आर. जितेन्द्र मस्करे, आर. सायबर सेल अखिलेश हिंगवे, आर. आदित्य रघुवंशी सायबर सेल छिन्दवाडा की सराहनीय भूमिका रही है.
कुख्यात डकैती गैंग मे यह थे शामिल
सौंसर डकैती कांड के मुख्य सरगना रोमीयो निवासी गुलगांव जिला रायसेन, जस्सू उर्फ कुर्तिया निवासी थरमुडरा विदिशा जिला विदिशा, नंद बाबा निवासी गुलगांव जिला रायसेन. पप्पू निवासी थरमुडरा विदिशा, कैफू निवासी गुलगांव जिला रायसेन, सिद्धू निवासी गुलगांव जिला रायसेन, विजय निवासी गुलगांव जिला रायसेन,अपचारी बालक निवासी जिला विदिशा इस चर्चित डकैती कांड मे शामिल थे. पुलिस वारदात मे शामिल अन्य बदमाशो की तलाश मे जुटी हुई है. बहरहाल सौंसर पुलिस ने व्यापारी राजेन्द्र सावल की रिपोर्ट पर बदमाशों के विरूद्व धारा 310(2), 331(6) भारतीय न्याय संहिता 2023 का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपीयो को अभिरक्षा मे लेकर मामले को विवेचना में लिया है.