यूटीएस आँन मोबाइल ऐप की लोकप्रियता बढ़ी

तीन माह में 7.22 लाख से अधिक यात्रियों नें किया ऐप का उपयोग
जबलपुर। अनारक्षित टिकट यात्रियों के समय की बचत और लाइन में लगने की झंझट से निजात दिलाने के उद्देश्य से वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक डॉ मधुर वर्मा के निर्देशन में वाणिज्य रेल कर्मियों द्वारा यूटीएस ऑन मोबाइल एप का उपयोग करने के लिए मंडल में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के परिणामस्वरूप जबलपुर रेल मंडल में चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के तीन माह (1अप्रैल 2024 से 30 जून 2024) में 7.22 लाख यात्रियों ने इस मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने टिकट बुक किए, जिससे रेलवे को रुपये 89 लाख से अधिक रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।जबलपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा उपलब्ध है। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप शुरू करने का मकसद डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना, त्वरित टिकट बुक करना, समय की बचत करना और यह सुनिश्चित करना है कि यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक डॉ मधुर वर्मा नें अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे मोबाइल टिकटिंग ऐप पर यूटीएस के उपयोग को बढ़ावा दें और उपयोग से जुड़े हितों का लाभ उठाएं।

एप द्वारा अनारक्षित टिकट बुक करने के तरीके

* गूगल प्ले स्टोर, बिन्डोस स्टोर, एप्पल स्टोर से यू.टी.एस. एप डाउनलोड करें तथा रजिस्ट्रेशन हेतु साइन अप करें।
* टिकटों के प्रकार का चयन करें। (यात्रा टिकट, सीजन टिकट, प्लेटफार्म टिकट तथा यात्रियों की संख्या)
* टिकट बुक करने हेतु आर-बॉलेट का उपयोग करें।
* आर-बॉलेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यू.पी.आई, अथवा यू.टी.एस. काउण्टर द्वारा न्यून्तम रु. 100/- तथा अधिकतम रु. 9500/- तक रु. 100/- के गुणांक में रिचार्ज करें।
* टिकट बुक करने हेतु लॉगिन करें।
* लॉगिन आई.डी. मोबाइल नं. रजिस्टर्ड करें तथा मेसेज के द्वारा प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करें।
* मोबाइल ऑफलाइन मोड में होने पर भी टिकट दर्शाया जा सकता है।
* आपका मोबाइल ही आपका टिकट है।

एप पर उपलब्ध सुविधाएँ
अनाक्षित टिकटों की बुकिंग, सीजन टिकट जारी एवं नवीनीकृत करें, आर-बॉलेट की शेष रकम चेक करें, आर-बॉलेट सरेन्डर करें, आवश्यकतानुसार प्रोफाईल उपयोग करें, बुक किये टिकटों का विवरण चेक करें।

Next Post

रेल सेवा को और अधिक उत्कृष्ट बनाने जबलपुर रेल मंडल ने लगाये फीडबैक बॉक्स

Mon Jul 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। रेलवे द्वारा रेल सेवाओं की समीक्षा यात्रियों से करने हेतु फीडबैक फॉर्म भर कर लेने की योजना जबलपुर के प्लेटफार्म क्रमांक 6 से प्रारंभ की गई है जिसमें रेलवे ने अपनी रेटिंग फॉर्म के माध्यम से […]

You May Like