इंदौर: प्रशासन ने आज युग पुरुष आश्रम की मान्यता निरस्त कर दी है. आश्रम के बच्चों को उज्जैन के सेवाधाम आश्रम में भेजा गया है. उक्त आश्रम में 10 बच्चों की मौत हो गई थी. उसके बाद से लगातार बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है.करीब छह माह पूर्व पंचकुइया स्थित युग पुरुष आश्रम में अचानक बच्चों की मौत का मामला सामने आया था।
मामले को दबाने के बहुत प्रयास किए गए. कई बच्चों को उनके गांव भेजा कर जलाए जाने की घटना सामने आई थी. युगपुरुष धाम में भाजपा के बड़े नेताओ के परिवार के लोग जुड़े हैं. यही कारण है कि जांच रिपोर्ट आने में छह माह लग गए. पिछले माह भी एक बच्चे की मौत हो गई थी. आज कलेक्टर ने जांच रिपोर्ट आने के बाद युग पुरुष आश्रम की मान्यता निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए. साथ आश्रम के बच्चो को सेवाधाम आश्रम स्थानांतरित कर दिया.