सियासत
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने रिवाइवल का रोड मैप तैयार कर लिया है। पिछले एक सप्ताह से लगातार भोपाल में बैठकों का दौर जारी है। कांग्रेस ने तय किया है कि वह लगातार जनता के बीच जाएगी और मैदान में रहकर संगठन को मजबूत करेगी तथा सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। दरअसल, विधानसभा और लोकसभा में बुरी तरह से पराजित कांग्रेस पार्टी की दशा सुधारने के लिए अगले पूरे पांच साल जनता के बीच रहेगी। इसके लिए कांग्रेस ने तय कर लिया है कि चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अब एमपी में संगठनात्मक मजबूती के लिए काम करेगी।
कांग्रेस की बैठक में एक बात यह भी निकल कर सामने आई है कि पार्टी के लिए नए , ताकतवर तथा पार्टी के लिए निष्ठा से काम करने वाले नेताओं कार्यकारिणी में स्थान दिया जाएगा। पार्टी के साथ भीतरघात करने वालों की जल्द होंगी पहचान, ताकि उन पर कार्यवाई की जा सके। बताया गया है कि नई कार्यकारिणी का गठन होते होते ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मैदान में उतर कर जनता से लाइव सम्पर्क करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी की बैठक में कुछ बातें तो सामने आ चुकी है, लेकिन अंदर खाने की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। बैठक के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों से कई तरह के आइडिया लिए गए। इनसे बहुत अच्छे अच्छे आइडिया भी मिले है, जो निश्चित रुप से पार्टी के लिए आगे चलकर मददगार साबित होंगे। अच्छे अच्छे आइडिया लेकर उसकी कार्ययोजना बनाई जाएंगी।
इस बार कार्यकारिणी में कई नए चेहरे होंगे। बैठक में विधानसभा 2023 और लोकसभा 2024 चुनाव पर बुरी तरह पराजित होने पर पराजित प्रत्याशियों से हार का कारण जरुर पूछा गया , लेकिन कोई ठोस कारण सामने नहीं आया। इस मुद्दे पर काफी देर तक चर्चा चली। इस पर संगठन ने एक ही बात कही भीतरघात करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि किसी पर कोई कार्यवाई तो नहीं हुई है, लेकिन ये बात जरुर है कि इस बार कार्यकारिणी में कई नए चेहरे होंगे। सूत्रों ने बताया की अब कांग्रेस पार्टी प्रदेश के अंदर नए जज्बे के साथ मजबूती के साथ जनता की आवाज बनकर उभरेगी।
प्रदेश के जिन जिलों में कांग्रेस कमजोर है उन जिलों को मजबूत करने के लिए बैठक में कांग्रेस में कार्य योजना तैयार की है। इस कार्य योजना का अंजाम देने के लिए साथ अलग-अलग समितियां बनाई गई है, जो संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करेगी। सूत्रों ने बताया कि जो समितियां बनाई है वह अगले जल्दी काम शुरू कर देगी। बताया गया कि इस बार जिन जिन जिलों में काम होगा उसकी एक रिपोर्ट भी तैयार होगी जो संगठन के पास रहेगी। इन बैठकों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय, सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, डॉ. गोविंद सिंह, सीडब्लूसी मेंबर कमलेश्वर पटेल,ओमकार मरकाम, मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक सहित अन्य नेता मौजूद रहे।