कपिल हत्याकांड के 10 साल से फरार बीस हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम। कपिल हत्याकांड में पिछले दस वर्षो से फरार चल रहे एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तारी पर डीआईजी रतलाम द्वारा दस हजार रूपये का नगद इनाम भी घोषित की थी।

लगभग दस वर्ष पहले 27 सितम्बर 2014 को रोडवेज बस स्टैण्ड के पास स्थित राठौर रेस्टोरेन्ट दुकान बजरंग दल के नेता कपिल राठोड विक्रम राठौर, पुखराज पालीवाल व नारायण मईडा पर 4- 5 अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल और छुरों से हमला कर दिया था। इन बदमाशों ने कपिल पर पिस्टल से फायर किये थे जबकि पुखराज के सर पर छुरे से वर किये थे। इस हमले में कपिल राठोड और पुखराज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। इस हत्याकांड से शहर में तनाव व्याप्त हो गया था और शहर में कई दिनों तक कफ्यू भी लगाया था। मामले में पुलिस ने हैदर पिता इमदाद शेरानी, रिजवान पिता रमजानी शेरानी, मुसैफ उर्फ कप्तान पिता इरफान शेरानी, नासिर उर्फ निसार अली पिता निजाम अली, जाहिद पिता गुलाम मोहम्मद और याहया पिता कासम खां शेरानी को गिरफ्तार किया था, लेकिन एक आरोपी मुत्तलीब पिता इस्माईल खान को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था। मुत्तलीब तभी से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर डीआईजी रतलाम द्वारा बीस हजार रूपये का नगद इनाम घोषित की थी। हत्याकांड में पकड़े गए कुल छह आरोपियों हैदर पिता इमदाद शेरानी, रिजवान पिता रमजानी शेरानी, मुसैफ उर्फ कप्तान पिता इरफान शेरानी, नासिर उर्फ निसार अली पिता निजाम अली, जाहिद पिता गुलाम मोहम्मद और याहया पिता कासम खां शेरानी को न्यायलय द्वारा दोषसिद्ध करार देते हुए विगत 24 जुलाई 2018 को आजीवन कारावास और दस दस हजार रु. अर्थदंड की सजा सुनाई थी। दस सालों से फरार चल रहे मुत्तलीब को पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर से मिली एक सूचना के बाद गिरफ्तार किया। गिरफ्तार में निरीक्षक दिनेश कुमार भोजक थाना प्रभारी स्टेशन रोड, उनि अमित शर्मा प्रभारी सायबर सेल, सउनि प्रदीप शर्मा, प्रआर राहुल जाट, हिमांशु यादव, मनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह, निलेश पाठक, मनोज पांडे, महेंद्र फतरोड, आर. विपुल भावसार, मयंक व्यास, तुषार सिसोदिया, अभिषेक पाठक, म.आर. प्रतिभा परिहार, आर. राकेश निनामा, प्रशांत की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

परशुराम जयंती पर शहर में निकले चल समारोह

Fri May 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। शुक्रवार को भगवान परशुराम का जन्म उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। शहर में कई जगह से परशुराम का चल समारोह निकाला गया। चल समारोहों में युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। […]

You May Like