बिरला ने पंडित मालवीय और वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन किए अर्पित

नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (वार्ता) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर संविधान सदन के केन्द्रीय कक्ष में उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव,केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव,केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू,राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, संसद सदस्यों और पूर्व सांसदों ने भी पंडित मालवीय और श्री वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की।

श्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए श्री बिरला ने एक्स पर पोस्ट किया,“पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर भावपूर्ण नमन। एक सुधी राजनीतिज्ञ, ओजस्वी कवि, रचनाकार, मृदुल संरक्षक और प्रेरणादायी व्यक्तित्व के रूप में अटल जी सदा स्मृतियों में रहेंगे। 10 बार लोकसभा के लिए तथा दो बार उच्च सदन के लिए निर्वाचित होकर श्रद्धेय अटल जी ने हमारी संसदीय परम्पराओं को समृद्ध बनाया तथा आजीवन राष्ट्र की उन्नति के लिए समर्पित रहे।

उन्होने अपनी पोस्ट में कहा कि..सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, उन्हें सभी के बीच सम्मान प्राप्त था। संसदीय परंपराओं के प्रति उनका दृष्टिकोण तथा सदन में शुचिता और मर्यादा सम्मत उनका व्यवहार सभी जनप्रतिनिधियों के लिए अनुकरणीय है। स्व. अटल जी की स्मृति में आज के दिन सम्पूर्ण देश में ‘सुशासन दिवस’ भी मनाया जाता है। सभी देशवासियों को इस अवसर की शुभकामनाएं।“

पंडित मदन मोहन मालवीय को श्रद्धांजलि देते हुए श्री बिरला ने एक्स पर पोस्ट किया, ” स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेता, महान शिक्षाविद् महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर सविनय नमन।भारत रत्न मालवीय जी का पूरा जीवन देश और देशवासियों के लिए समर्पित रहा। शिक्षा के प्रति उनका दृष्टिकोण आधुनिक विज्ञान के साथ भारत की संस्कृति का सुंदर समन्वय था। आधुनिक ज्ञान-विज्ञान से समृद्ध और भारतीयता के भाव से ओतप्रोत पीढ़ी तैयार करने के ध्येय से उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की नींव रखी। महामना का व्यक्तित्व और कृतित्व हमारे लिए सदैव प्रेरणीय रहेगा।“

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Wed Dec 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 25 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल …………22.5……….14.0 इंदौर …………. 24.3……….15.3 ग्वालियर……….21.8……….11.5 जबलपुर………..27.4………13.5 रीवा ……………23.8………14.0 सतना ………….23.8………15.1 Total 0 […]

You May Like

मनोरंजन