अपराधों की रोकथाम के लिए सड़क पर उतरे डीसीपी

एक दर्जन स्थानों पर चल रही चैकिंग
वाहन चालकों के खिलाफ हुई कार्रवाई
भोपाल:अपराधों की रोकथाम और गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ के लिए डीसीपी जोन क्रमांक-3 रियाज इकबाल सड़क पर उतर गए. जोन के करीब एक दर्जन स्थानों पर चैकिंग पाइंट्स लगाए हैं, जहां वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. इस दौरान कई वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जानकारी के अनुसार डीसीपी रियाज इकबाल के निर्देश पर नादरा बस स्टैंड, डीआईजी बंगला, भोपाल टाकीज चौराहा, लालघाटी चौराहा, कमला पार्क, शाहजहांनी पार्क समेत करीब एक दर्जन स्थानों पर चैकिंग पाइंट्स लगाए गए हैं. इस दौरान करीब 452 वाहनों की चैकिंग की गई और करीब 40 वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्रों के जिलाबदर आरोपियों को चैक किया गया. कुल 99 गुंडा तथा 51 निगरानी बदमाशों को चैक कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई. चैकिंग के दौरान विभिन्न थानों में कुल 15 आबकारी अधिनियम के तहत करीबन 15000 रुपए की अवैध शराब जब्त की गई. इसके साथ ही 5 आम्र्स एक्ट और 1 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई. डीसीपी इकबाल द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान से अपराधियों के हौसले पश्त होने लगे हैं.

Next Post

कलेक्टर ने 6 समिति प्रबंधकों को दिया निलंबन का नोटिस

Wed Dec 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा: जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन किया जा रहा है. उपार्जन समिति के सदस्यों तथा राजस्व अधिकारियों द्वारा खरीदी केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है. […]

You May Like

मनोरंजन