सेवक आपके बीच कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है – ऊर्जा मंत्री तोमर
शहीद रूपा सिंह, कृपा सिंह धाकड़ किसान कल्याण समिति ने 101 किसानों, जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान ।
ग्वालियर : शहीद रूपा जी,कृपा जी धाकड़ किसान कल्याण समिति के तत्वावधान में आज किरार भवन गांधी रोड पर किसान और जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि मा.भारत सिंह कुशवाह सांसद थे। अध्यक्षता कार्यक्रम की अरविन्द धाकड़ जिला पंचायत अध्यक्ष गुना ने की । इस अवसर पर प्रमुख अतिथि ऊर्जा मंत्री मा.प्रधुम्न सिंह तोमर थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में किरार क्षत्रिय लोक न्यास अध्यक्ष श्री गजराज सिंह मास्टर, श्रीमती दुर्गेश कुंवर अध्यक्ष जिला पंचायत ग्वालियर, आर.एस.धाकरे,श्रीमती सीमा यादव महिला मोर्चा अध्यक्ष भितरवार उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद रूपा जी,कृपा जी धाकड़ की तस्वीर पर माल्यार्पण, दीपप्रज्वलन से हुआ । तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद भारत सिंह कुशवाह का सम्मान समिति ने साल,श्री फल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि किरार धाकड़ समाज ने मेरा हमेशा परिवार की तरह ख्याल रखा । यह समाज और हमारा समाज लगभग एक जैसे है इस समाज हमेशा मेरे साथ रहा और हम भी उसके साथ मिलाकर खड़े है और रहेंगे ।विशेष अतिथि मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने कहा कि ये सेवक आपके बीच कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में जो विकास कार्य हो रहे है वह सभी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की देन है। मैं आपका हूँ आप मेरे है । मैं हमेशा आपका ही रहूंगा ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अरविन्द धाकड़ ने शहीद रूपा जी,कृपा जी धाकड़ के जीवन पर प्रकाश डाला, समिति की गतिविधियों की जानकारी दी।सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि, अतिथियों द्धारा एक सैकड़ा से अधिक किसान,जनप्रतिनिधियों के साथ पत्रकारों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. परसुराम राजपूत ने किया, आभार बलबीर सिंह राजपूत ने व्यक्त किया । इस अवसर पर समाज के अनेक संगठनों के अध्यक्ष, पदाधिकारी,सरपंच, लगभग चार सैकड़ा लोगों के शामिल होने से कार्यक्रम गरिमामय हुआ ।