इंदौर:आज से पूरे प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत होगी। इंदौर में स्वच्छता अभियान के तहत रीगल से पलासिया चौराहे तक स्वच्छता यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर , स्वच्छता वाहन, सफाई मित्र, जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहेंगे.आज सिटी बस ऑफिस सभागृह में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वच्छता पखवाड़े को लेकर बैठक की. बैठक में तय हुआ कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से गांधी जयंती तक पूरे शहर में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाएगा। उक्त अभियान की शुरुआत कल सुबह रीगल चौराहे से होगी. महापौर भार्गव ने कहा कि पहले दिन रीगल से पलासिया सेल्फी प्वाइंट तक स्वच्छता यात्रा निकाल कर शुरुआत होगी. इस यात्रा में स्वच्छता के सभी साधन संसाधन साथ रहेंगे. यात्रा के समापन पर सफाई मित्र, डोर टू डोर स्वच्छता वाहन के ड्राइवर और हेल्पर का सम्मान किया जाएगा। बैठक में महापौर परिषद सदस्य अश्विन शुक्ल, निरंजनसिंह चौहान, नंदकिशोर पहाडिया, अभिषेक शर्मा, राकेश जैन, प्रिया डांगी, राजेश उदावत, सचेतक कमल वाघेला, बडी संख्या में पार्षदगण, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, स्वच्छ भारत मिशन के अमित दुबे, एनजीओ, व अन्य उपस्थित थे.
मशाल यात्रा निकाली जाएगी
स्वच्छता अभियान के तहत झोनवार और वार्डवार मशाल यात्रा निकाली जाएगी. मशाल यात्रा में सफाई उपकरण ,क्षेत्रीय नागरिक और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. स्वच्छता चैंपियन और सफाई मित्रों का सम्मान किया जाएगा. मशाल यात्रा 15 दिनों तक निकाली जाएगी. मशाल यात्रा के माध्यम से क्षेत्र की जनता को स्वच्छता के लिए जागरूक करना और स्वच्छता अभियान से जोड़ने की योजना है. ध्यान रहे कि 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद से इंदौर लगातार 7 बार देश में नंबर वन स्वच्छ शहर है. इसका कारण यहां शौचालय निर्माण और कचरा प्रबंधन पर विशेष कार्य किया गया है. पखवाड़े के माध्यम से जनता को स्वच्छता के लिए सक्रिय और जागरूक करके 8 वीं बार देश में नंबर वन बने रहना उद्देश्य है