रीवा: जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन किया जा रहा है. उपार्जन समिति के सदस्यों तथा राजस्व अधिकारियों द्वारा खरीदी केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान 6 खरीदी केन्द्रों में उपार्जन संबंधी व्यवस्थाओं में कमियाँ पाई गईं. खरीदी केन्द्र में नमी मापक यंत्री खराब रहने, तौलकर रखी गई धान की बोरियों में स्टेंसिल नहीं लगाने तथा टैग पर किसान कोड अंकित नहीं होने जैसी कमियाँ मिलीं. खरीदी केन्द्रों में धान की बोरियों की तौल कराने पर धान निर्धारित मात्रा से कम और अधिक पाई गई.
धान के भण्डारण में भी लापरवाही मिली. इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने 6 खरीदी केन्द्रों के समिति प्रबंधकों को निलंबन का नोटिस दिया है. जारी अलग-अलग नोटिस में समिति प्रबंधकों को खरीदी केन्द्र निरस्त करने, उपार्जन से ब्लैकलिस्टेड करने का भी नोटिस दिया गया है. नोटिस का तीन दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी. कलेक्टर ने धान उपार्जन में लापरवाही बरतने पर सेवा सहकारी समिति मझियार क्रमांक एक, हर्दीशंकर क्रमांक दो, बहुरीबांध क्रमांक एक, खैरा क्रमांक एक, बम्हनगवां तथा सहकारी समिति बिहरा के समिति प्रबंधकों को नोटिस दिया है.