मिस्टर एंड मिसेज माही का नया पोस्टर रिलीज

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही का नया पोस्टर रिलीज हो गया है।

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महेंद्र सिंह धोनी पर आधारित है। फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।

पोस्टर में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर खड़े नजर आ रहे हैं, जिनकी जो अपने दोनों हाथ ऊपर की और उठाए खड़े हैं, साथ ही उनकी पीठ दिखाई दे रही है।दोनों इंडियन जर्सी पहने नजर आ रहे हैं, जिस पर दोनों के नाम ‘महिमा’ और ‘महेंद्र’ लिखा नजर आ रहा है, साथ ही जर्सी पर 7 नंबर भी लिखा हुआ है।

पोस्टर को शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा, ‘जब तक वे एक-दूसरे से नहीं मिले, उन्हें नहीं पता था कि वे अपने सपनों का पीछा कर सकते हैं. #मिस्टरएंडमिसेजमाही को 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में अपने प्यार और अपने सपनों को तलाशते हुए देखें!’.

Next Post

परिवारवादी पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर के विकास को रोका: अनुराग

Wed Apr 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जम्मू 16 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को कहा परिवारवादी पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर का विकास रोक कर रखा जबकि मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर के विकास को यहाँ की आकांक्षाओं को […]

You May Like