डम्पर की टक्कर से बाईक सवार की मौत

तेंदूखेड़ा -गाडरवारा मार्ग पर अंधी रफ्तार से दौड़ रहे डम्पर

तेंदूखेड़ा(नरसिंहपुर): तेंदूखेड़ा गाडरवारा सड़क मार्ग पर अंधी रफ्तार में चले आ रहे एक डम्पर क्रमांक एमपी 15 एच ए 2808 ने मोटर साइकिल चालक हीरापुर निवासी बच्चन सिंह राजपूत 45 साल को टक्कर मार दी आगे बम्फर में मोटरसाइकिल फंस जाने के चलते बाइक सवार को घसीटता हुआ लगभग एक किलोमीटर दूर तक ले गया। मोटर साइकिल चालक के दोनों पैर बुरी तरह से कट गये थे अधिक खून बह जाने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने घटना को देखते हुए सड़क पर पुलिस को पहुंचने तक जाम लगा दिया था।

जानकारी लगते ही ग्रामीण पीड़ित को लेकर गाडरवारा अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने देखकर मृत घोषित कर दिया।उसका पी एम भी गाडरवारा में ही किया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बच्चन सिंह हीरापुर के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे तथा जहां घटना घटित हुई है वहां पर सड़क मार्ग से दोनों तरफ जमीन है।रोज की तरह खेत में पहुंच ही रहे थे कि पीछे से चले आ रहे डम्फर ने टक्कर मार दी। घटना के तत्काल बाद डम्फर ड्राइवर भाग निकला।
धमाचौकड़ी से हर वर्ग परेशान
स्थिति को देखते हुए तेंदूखेड़ा पलोहा और गाडरवारा की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। चूंकि मामला तेंदूखेड़ा थाना सीमा क्षेत्र की होने के कारण मामला तेंदूखेड़ा थाने में ही दर्ज किया गया है।इस संबंध में हमारे प्रतिनिधि को तेंदूखेड़ा नगर निरीक्षक ने बताया कि डम्फर ड्राइवर को पकड़ने के लिए तीन टीमें अलग अलग स्थानों पर भेजी गई है। गाडरवारा से एन टी पी सी से राखड लेकर सैकड़ों की संख्या में बड़े बड़े डम्फर इस मार्ग से सागर जिले सहित अनेक स्थानों पर दिन रात अंधी रफ्तार में प्रतिदिन दौड़ा करते हैं।

साथ ही आये दिन हादसे भी यहां पर हुआ करते हैं। इसके बाबजूद भी इनकी धमाचौकड़ी पर विराम नहीं लग पाता है। तेंदूखेड़ा से गाडरवारा जाने वाले सड़क मार्ग अधिक घुमावदार है। तथा अधिकांशत: वर्ग नर्मदा नदी नहाने या फिर गाडरवारा आना जाना किया करता है। अमावस्या पूर्णिमा या किसी पर्व विशेष पर भी इनकी धमाचौकड़ी और रफ्तार में ब्रेक नहीं लग पाते हैं

Next Post

परीक्षा के दौरान बेहोश हुईं पांच छात्राएं, रात में पेट दर्द की थी शिकायत

Sun Dec 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अनूपपुर: जिला मुख्यालय में स्थित अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में अध्यनरत परीक्षा के दौरान 5 छात्राओ को तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।जानकारीअनुसार […]

You May Like

मनोरंजन