एमपी में भीषण हादसा, बागेश्वर धाम जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत, 8 घायल

  • छतरपुर जिले में भीषण सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुआ वाहन

नवभारत प्रतिनिधि 

भोपाल, 20 अगस्त. छतरपुर जिले से बड़ी खबर आई है। यहां भीषण सड़क हादसा हो गया। कदरी के पास NH-39 हाइवे पर ट्रक ने टैक्सी में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं।

पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार हादसा इतना भीषण है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं से भरी टैक्सी में सवार सभी यात्री उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं।

गंभीर घायल 2 की इलाज के दौरान मौत 

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। अभी-अभी खबर आई है कि यहां इलाज के दौरान 2 अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया। अब मृतकों की संख्या 5 से बढ़कर 7 हो गई है।

बागेश्वर धाम जा रही थी टैक्सी, ड्राइवर को आई झपकी

छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जा रही टैक्सी क्रमांक यूपी 95 एटी 2421 के चालक प्रेम नारायण कुशवाहा को झपकी आ गई। जिससे टैक्सी सामने जा रहे ट्रक क्रमांक पीबी 13 बीबी 6479 में घुस गई।

हादसे में टैक्सी ड्राइवर प्रेम नारायण कुशवाहा और फर्रुखाबाद उत्तरप्रदेश निवासी मनु श्रीवास्तव, जनार्दन, नन्हे, गोविंद, लालू, अंशिका की मौत हुई है। पांच की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। 6 गंभीर घायलों का इलाज किया जा रहा है।

टैक्सी में सवार थी क्षमता से 4 गुना ज्यादा सवारी

घटना स्थल से यह जानकारी भी मिल रही है कि हादसे का शिकार हुई टैक्सी में क्षमता से 4 गुना ज्यादा सवारी भरी हुई थी।

घायल अस्पताल में भर्ती

हादसे को देख मौके पर पहुंचे लोगों ने 108 की मदद से घायलों को जिला अस्पताल छतरपुर भेजा है। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में ले लिए हैं। मृतकों की पहचान की जा रही है।

Next Post

राहुल, खड़गे बुधवार से कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर

Tue Aug 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर, 20 अगस्त (वार्ता) लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को यहां पहुंचेंगे। पार्टी नेताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी। […]

You May Like