शनिवार की सुबह छात्रावास में भोजन के पश्चात छात्राएं कन्या विद्यालय परीक्षा में शामिल होने के लिए गई हुई थी। जहां यह छात्राएं बेहोश हो गई, इसके बाद इन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार कार्य किया जा रहा है। मामले की सूचना मिलने के पश्चात सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने मौके पर पहुंचकर छात्राओ के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस बी अवधिया ने भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। छात्रावास अधीक्षक रेखा मरावी ने बताया कि छात्रावास में कक्षा 6 से 8 तक 48 छात्राएं अध्ययनरत है।
जिनमें से एक छात्रा शुक्रवार की शाम को तबीयत खराब होने पर उन्हें जानकारी दी थी, जिसके बाद छात्रा को कुछ समय के बाद दवा लेने पर आराम हो गया था। शनिवार को विद्यालय से छात्रावास की पांच छात्राओ के बेहोश होने की सूचना मिली, जिन्हें मौके पर पहुंचकर उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया गया। सिविल सर्जन डाक्टर एसबी अवधिया ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग जैसी कोई बात नहीं है, परीक्षा के तनाव की वजह से छात्राए बेहोश हो गई थी। जिनका उपचार करने के पश्चात वह स्वस्थ हालत में है। सभी तरह की जांच भी कराई गई है जिसमें खून की कमी जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।