परीक्षा के दौरान बेहोश हुईं पांच छात्राएं, रात में पेट दर्द की थी शिकायत

अनूपपुर: जिला मुख्यालय में स्थित अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में अध्यनरत परीक्षा के दौरान 5 छात्राओ को तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।जानकारीअनुसार अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास क्रमांक 1 में अध्यनरत छात्रा आर विभा बनावल, लक्ष्मी महरा, रीतू महरा, नेमवती और ज्योति बांधव सभी छात्राएं कक्षा 8 वीं में अध्यनरत हैं। जिनका शुक्रवार की रात्रि छात्रावास में पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत हुई थी। इसके पश्चात छात्रावास अधीक्षक ने उन्हें दर्द की दवा दी, जिसके बाद उन्हें आराम हो गया था।

शनिवार की सुबह छात्रावास में भोजन के पश्चात छात्राएं कन्या विद्यालय परीक्षा में शामिल होने के लिए गई हुई थी। जहां यह छात्राएं बेहोश हो गई, इसके बाद इन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार कार्य किया जा रहा है। मामले की सूचना मिलने के पश्चात सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने मौके पर पहुंचकर छात्राओ के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस बी अवधिया ने भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। छात्रावास अधीक्षक रेखा मरावी ने बताया कि छात्रावास में कक्षा 6 से 8 तक 48 छात्राएं अध्ययनरत है।

जिनमें से एक छात्रा शुक्रवार की शाम को तबीयत खराब होने पर उन्हें जानकारी दी थी, जिसके बाद छात्रा को कुछ समय के बाद दवा लेने पर आराम हो गया था। शनिवार को विद्यालय से छात्रावास की पांच छात्राओ के बेहोश होने की सूचना मिली, जिन्हें मौके पर पहुंचकर उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया गया। सिविल सर्जन डाक्टर एसबी अवधिया ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग जैसी कोई बात नहीं है, परीक्षा के तनाव की वजह से छात्राए बेहोश हो गई थी। जिनका उपचार करने के पश्चात वह स्वस्थ हालत में है। सभी तरह की जांच भी कराई गई है जिसमें खून की कमी जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।

Next Post

इंदौर में नया टर्मिनल बनेगा

Sun Dec 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बनेगा। अगले तीन साल में रनवे का विस्तार किया जाएगा।अगले तीन महीनों एयरपोर्ट की कैपेसिटी 40 हजार से बढ़ाकर 55 हजार यात्रियों हो जाएगी। आज इंदौर में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री आर. […]

You May Like

मनोरंजन