पन्ना ब्यूरो
आज पन्ना जिला पुलिस ने गाँजा की खेती करने वाले 01 आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ (गाँजा) के छोटे-बड़े 2505 हरे पेड़ कुल वजनी करीब 09 क्विंटल 43 किलो 600 ग्राम) कीमती करीब -50 लाख रूपये के जप्त का किये गये है पुलिस अधीक्षक पन्ना साइ कृष्णाथोटा के दिशा निर्देशन में मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के अनुसार पन्ना पुलिस द्वारा ग्राम पनारी में साहव सिंह राजगौड़ के अधिपत्य वाले खेत मैं देखा तो खेत की तलाशी लिये जाने पर खेत में ज्वार पेड़ो के साथ-साथ अरहर एवं मादक पदार्थ (गाँजा) के हरे पेड़ लगे होना पाये गये । पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ के छोट-बड़े 2505 हरे पौधे वजनी करीब 9 क्विटंल 43 किलो 600 ग्राम कीमती करीब 50 लाख रूपये के जप्त किये जाकर मामले में आरोपी साहब सिंह पिता भवानी सिंह राजगोड उम्र 21 साल निवासी पनारी के विरूद्ध थाना बृजपुर में एनटीपीसी एक्टत के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है ।एसपी पन्ना साइ कृष्णा थोटा द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।