पन्ना पुलिस ने पकड़ा 50 लाख का गांजा, गांजे की खेती करने वाले एक आरोपी के कब्जे से 9 क्विंटल गांजा जप्त

पन्ना ब्यूरो

आज पन्ना जिला पुलिस ने गाँजा की खेती करने वाले 01 आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ (गाँजा) के छोटे-बड़े 2505 हरे पेड़ कुल वजनी करीब 09 क्विंटल 43 किलो 600 ग्राम) कीमती करीब -50 लाख रूपये के जप्त का किये गये है पुलिस अधीक्षक पन्ना साइ कृष्णाथोटा के दिशा निर्देशन में मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के अनुसार पन्ना पुलिस द्वारा ग्राम पनारी में साहव सिंह राजगौड़ के अधिपत्य वाले खेत मैं देखा तो खेत की तलाशी लिये जाने पर खेत में ज्वार पेड़ो के साथ-साथ अरहर एवं मादक पदार्थ (गाँजा) के हरे पेड़ लगे होना पाये गये । पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ के छोट-बड़े 2505 हरे पौधे वजनी करीब 9 क्विटंल 43 किलो 600 ग्राम कीमती करीब 50 लाख रूपये के जप्त किये जाकर मामले में आरोपी साहब सिंह पिता भवानी सिंह राजगोड उम्र 21 साल निवासी पनारी के विरूद्ध थाना बृजपुर में एनटीपीसी एक्टत के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है ।एसपी पन्ना साइ कृष्णा थोटा द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।

Next Post

आज फिर मिला किसान को 25 लाख का हीरा, चार पार्टनरों के बीच पांच वर्ष में मिला यह सोलहवां हीरा 

Sat Nov 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सुरेश पाण्डेय पन्ना रत्नगर्भा नगरी पन्ना लगातार हीरा उगल रही है आए दिन रंक से राजा बनते देर नही लगती आज फिर किसान को अपने खेत की निजी हीरा खदान में 7 कैरेट 44 सैण्ट का लगभग […]

You May Like

मनोरंजन