नवभारत,दमोह. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व मप्र के सह प्रभारी चंदन यादव और पूर्व मंत्री दमोह प्रभारी हर्ष यादव दो दिवसीय दमोह दौरा पर आए हुए हैं. जिसमें उन्होंने 21 दिसंबर को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित दमोह विधानसभा की समीक्षा बैठक में सम्मिलित हुए.समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए चंदन यादव ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी का मानना है कि देश में जातिगत जनगणना व संविधान में लिखित मूल्य की रक्षा किए बगैर देश को सही नेतृत्व नहीं मिल सकेगा.
पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे वार्ड, मोहल्ला एवं बूथ कमेटी के गठन पर अपनी बात रखते हुए कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्य करने का आवाहन किया.जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रत्नचंद जैन द्वारा कांग्रेस कमेटी द्वारा किए जा रहे जनहितैषी कार्य व प्रदेश द्वारा सौंप गये कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए उनके क्रियान्वयन की जानकारी से सभी को अवगत कराया. पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि कांग्रेस हमेशा मजबूत होकर भाजपा के भ्रष्ट नेताओं से आम जनमानस को सुरक्षा मुहैया कराने प्रतिबद्ध है.
समीक्षा बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रत्नचंद जैन, पूर्व विधायक अजय टंडन, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी तिलक सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तेजीराम रोहित, वीरेंद्र ठाकुर, संजय चौरसिया, अरुण मिश्रा, लक्ष्मण सिंह, पप्पू कसौटियां, संध्या नायक, समीम कुरेशी, राजेश तिवारी, राजा राय, बसंत कुशवाहा, नितिन मिश्रा, केके अग्रवाल, निधि श्रीवास्तव, डीपी पटेल, रुद्र प्रताप सिंह, दृगपाल सिंह, गणेश कोरी, सत्येंद्र सिंह, वीर सिंह, पप्पू कुशवाहा, हीरा सिंह, पंचम सिंह, संजू अहीरवाल, अशोक विश्वकर्मा, बिन्दु पटेल, भीकम सिंह, सुनील ठाकुर, के के वर्मा, डालचंद कुशवाहा, रोहन पाठक, मदन सुमन, कमल निषाद, भूपेंद्र अजवानी, मिकी चंदेल, राजू बगीरा, रफीक खान, अभिषेक डिम्हा, दिनेश रैकवार, शानू जुनेजा सहित दमोह विधानसभा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.