यादव कल करेंगे संजीव नगर से नेवरी लालघाटी तक की सड़क का लोकार्पण

भोपाल,  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल यहां नरेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संजीव नगर से नेवरी लालघाटी तक की बहुप्रतिक्षित सड़क का लोकार्पण करेंगे।
सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने आज लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर नेवरी लालघाटी में आयोजित एक बैठक के उपरांत यह जानकारी दी।
श्री सारंग ने बताया कि संजीव नगर करोंद से लालघाटी जाने वालों को अब सात किमी लंबा चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। यात्री अब लालघाटी से संजीव नगर होते हुए एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। उन्होंने बताया कि लंबे समय से इस सड़क निर्माण को लेकर प्रयास किया जा रहा था। लेकिन मिलिट्री एरिया में होने से इसमें रक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) से विभिन्न स्वीकृतियां मिलने के बाद ही यह सड़क निर्माण पूरा हो सका।
उन्होंने बताया कि इस मार्ग के निर्माण से अयोध्या बायपास, भानपुर, लांबाखेड़ा, करोंद क्षेत्र की द्वारका धाम, नयापुरा गांव, मेपल ट्री, बडवई, पलासी आदि 100 से अधिक कॉलोनी में निवासरत लगभग 10 लाख से अधिक आबादी को लालाघाटी एवं पुराने शहर से जुड़ने का सीधा फायदा होगा। उन्होंने कहा कि नये और पुराने शहर की जनता को एयरपोर्ट जाने में 7 किमी. का फेरा ना लगाते हुए इस मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग किया जाएगा, जिससे एयरपोर्ट की ओर जाने आने में और भी सुगमता होगी।

Next Post

शासन के सभी अंग सुशासन का प्रतीक बनें: यादव

Mon Mar 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल,  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि शासन के सभी अंग सुशासन का प्रतीक बनें। चल संपत्ति के क्रय-विक्रय में रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण की व्यवस्था और मकानों के नक्शे पास करने […]

You May Like

मनोरंजन