भोपाल, 19 दिसंबर. जहांगीराबाद इलाके में अज्ञात तीन लड़कों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी. पुलिस के मुताबिक बरखेड़ी जहांगीराबाद निवासी जुबेर खान (41) प्रायवेट काम करते हैं. बुधवार की शाम करीब सात बजे वह जिंसी चौकी से एक्सटाल तिराहे की तरफ जा रहे थे. इस दौरान उनकी गाड़ी एक पत्थर से टकरा कर फिसल गई. इससे वहां खड़े एक युवक से उनकी गाड़ी टच हो गई. इसको लेकर दोनों बातचीत कर रहे थे, तभी पास की दुकान पर बैठा एक युवक पहुंचा और जुबेर के साथ गाली-गलौज करने लगा. जुबेर ने उसे गाली देने मना किया तो दो अन्य युवक पहुंचे. इसमें एक ने राड से जुबेर के सिर पर हमला कर दिया, जिससे खून बहने लगा. पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
000000000
रेपिडो चालक ने युवक से की मारपीट
भोपाल, 19 दिसंबर. टीटी नगर इलाके में एक रेपिडो चालक ने युवक के साथ मारपीट कर दी. पुलिस के मुताबिक शुभेंद्र तिवारी (24) मूलत: मऊगंज रीवा का रहने वाला है. फिलहाल वह भारती निकेतन गोविंदपुरा में रहता है और व्यवसाय करता है. गुरुवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे शुभेंद्र पंचानन भवन के पास नाश्ता कर रहा था. उसे जल्दी घर जाना था, इसलिए रेपिडो एप के माध्यम से मोटर सायकिल बुक कर ली. कुछ देर बाद एक बाइक सवार रेपिडो चालक उनके पास पहुंचा. चालक के संदिग्ध लगने के कारण शुभेंद्र ने उसके साथ जाने से मना कर दिया तो रेपिडो चालक ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी. आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया तो वह धमकी देते हुए वहां से भाग निकला. उसके बाद शुभेंद्र ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया.