अभी तक 150 सिमकार्ड अपराधियों को बेच चुका है गिरोह
भोपाल:पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने वाले गिरोह को सिमकार्ड बेचने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सायबर क्राइम ब्रांच ने चारों आरोपियों को विदिशा के सिरोंज से पकड़ा है. आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल फोन और 36 एक्टीवेटेड सिमकार्ड जब्त हुए हैं. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी अभी तक सायबर जालसाजों को कुल 150 सिमकार्ड बेच चुके हैं. यह गिरोह गांव-गांव जाकर लोगों को फ्री में सिमकार्ड देने का झांसा देता और उन्हीं के दस्तावेजों से एक साथ 2 सिमकार्ड एक्टीवेट कर लेता था. इस मामले में गिरोह के सरगना समेत 2 आरोपियों की गिरफ्तारी पहले की जा चुकी है. जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी महेश कुमार ने सायबर क्राइम ब्रांच में 45 हजार रुपये की ठगी की शिकायत की थी.
उन्होंने शिकायत में बताया कि भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के फेसबुक आईडी से उनसे संपर्क किया गया और फर्नीचर बेचने के नाम पर 45 हजार रुपये ठग लिए गए. इस शिकायत के आधार पर सायबर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. जांच के दौरान पता चला कि जालसाजों ने पुलिस आयुक्त का फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी और बाद में वरिष्ठ अधिकारियों का ट्रांसफर होने पर फर्नीचर बेचने का झांसा देकर ठगी की थी. विदिशा से पकड़ाए चार आरोपी तकनीकी एनालिसिस के आधार पर सायबर क्राइम ब्रांच ने आरोपी आकाश नामदेव निवासी लटेरी विदिशा, राहुल पंथी निवासी सिरोंज जिला विदिशा, विवेक रघुवंशी निवासी सिरोंज जिला विदिशा और सोनू सिंह निवासी गरेठा जिला विदिशा को गिरफ्तार किया है. आरोपी आकाश गांव-गांव जाकर लोगों को फ्री सिम देने के बहाने एक साथ दो सिम एक्टीवेट करता था.
वह एक सिम ग्राहक को देता और दूसरी अपने साथी को बेच देता था. उसका साथी दूसरे और फिर तीसरे और चौथे व्यक्ति की मदद से यह सिमकार्ड अपराधियों तक पहुंच जाती थी, जिसका उपयोग वह ठगी के लिए करते थे. पहले गिरफ्तार हुए थे दो आरोपी इसके पहले सायबर क्राइम ब्रांच ने आरोपी सुनील कुमार प्रजापति और शकील मोहम्मद दोनों निवासी अलवर राजस्थान को गिरफ्तार किया था. यह दोनों आरोपी फर्जी सिमकार्ड की मदद से लोगों को कॉल और चैट करते थे और जाल में फंसाकर रुपये ठग लेते थे. बाद में एटीएम की मदद से रुपये निकाल लेते थे. अधिकारियों ने बताया कि सायबर क्राइम संबंधित घटना घटित होने पर भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर सूचना दी जा सकती है