बंसल कालेज में सायबर जागरूकता कार्यक्रम 

भोपाल, 19 दिसंबर. पुलिस अधीक्षक देहात प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर स्कूल और कालेजों में सायबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बिलिखरिया पुलिस ने बंसल कालेज में छात्र-छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में कालेज के करीब तीन सौ विद्यार्थियों के साथ ही स्टाफ मौजूद रहा. बिलखिरिया एसडीओपी प्रिया सिंधी ने सायबर अपराध से बचाव हेतु छात्र-छात्राओं और कॉलेज स्टाफ के साथ संवाद किया. उन्होंने सायबर जालसाजों से बचने और मोबाइल का सही इस्तेमाल करने का तरीका बताया. थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान ने यातायात के नियमों के बारे में विद्यार्थियों जागरूक किया, जबकि अधिवक्ता मनिन्द्र दुबे ने आईटी एक्ट के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी. जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्राचार्य दामोदर तिवारी, को-ऑर्डिनेटर राजबहादुर समेत बड़ी संख्या में स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे.

Next Post

आग सेकते समय झुलसी महिला, इलाज के दौरान मौत

Thu Dec 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 19 दिसम्बर, ठंड में अलाव सेकना एक महिला के लिए जानलेवा साबित हो गया. अलाव सेकने के दौरान महिला बुरी तरह से झुलस गई, गुरुवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. […]

You May Like