भोपाल, 23 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर जारी आंकड़े को लेकर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा।
श्री गुप्ता ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश के 25 हजार स्कूलों में मात्र दो एडमिशन, साढ़े पांच हजार स्कूलों में एक भी एडमिशन नहीं। 84 हजार स्कूलों में मात्र 10 एडमिशन के आंकड़े बता रहे हैं कि आठ करोड़ जनता का सरकारी शिक्षा से भरोसा उठ रहा है। सरकार के सुचारु होने के दावे असत्य हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री शिक्षकों की व्यवस्था करने के बजाय बयान दे रहे हैं कि अतिथि शिक्षक मेहमान हैं और क्या मेहमानों को घर सौंप दें?। मध्यप्रदेश के बेचारे शिक्षक तबादला उद्योग के खर्च जुगाड़ करने में लगे हैं। लगभग 30 हजार स्कूल बंद करने के बाद भी सरकार शिक्षकों की भर्ती से बच रही है फिर जनता के सिर पर कर्जा क्यों लादा जा रहा है। यह प्रदेश पूछ रहा है।