भोपाल, 18 जुलाई (वार्ता) रेलवे ने भोपाल-ग्वालियर-भोपाल इण्टरसिटी ट्रेन को 20 जुलाई से 16 कोचों के साथ चलाने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गाड़ी संख्या 12197/12198 भोपाल-ग्वालियर-भोपाल इण्टरसिटी ट्रेन के कोच कंपोजिशन में स्थाई रूप से परिवर्तन किया है। इस ट्रेन में 20 जुलाई से एक अतिरिक्त द्वितीय कुर्सीयान चेयरकार कोच स्थाई रूप से लगेगा और ट्रेन 16 कोचों के साथ चलेगी। इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित कुर्सीयान चेयरकार, 02 द्वितीय कुर्सीयान चेयरकार, 11 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआरडी सहित कुल 16 कोचों रहेंगे।