बागली: बागली में निवास रत कुरी सिंगल जोशी उर्फ मामा तथा नर्मदा लव मालवा बचाओ आंदोलन के प्रणेता के ताऊजी बर्ली थॉमस बर्ली थॉमस कुरी सिंगल का 17 दिसंबर 2024 को की में निधन हो गया। दिवंगत वर्ली थॉमस ने 92 वर्ष की उम्र में स्थानीय अस्पताल में अंतिम सांस ली उनके भतीजे कुरी सिंगल जोशी (मामा) ने बताया कि उनके ताऊजी अपने समय के हॉलीवुड से ट्रेनिंग लेकर केरल सिनेमा में आने वाले पहले भारतीय रहे उन्होंने वहां से ट्रेनिंग लेकर भारतीय सिने जगत में कई नए प्रयोग किया इसमें प्रमुख प्रयोग उसे वक्त समुद्र की शूटिंग को लेकर था।
उस वक्त समुद्री शूटिंग करना खतरनाक माना जाता था ऐसी अवस्था में उन्होंने स्वयं बहुत बड़ा टैंक बनाकर फिल्म के समुद्री सीन उसी में शूट किया। उसे फिल्म का नाम 1953 में रिलीज हुई तीर माला मूवी में वह स्वयं लीड रोल में थे। उन्होंने हॉलीवुड फिल्म सी निमास मैं भी भूमिका निभाई थी उनकी शक्ल काउ बाय जैसी होने के करण हॉलीवुड फिल्मों में फिल्मों में काउ
का अभी नहीं किया। उनके निधन पर बागली में निवासरत उनके भतीजे राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के मुख्य संरक्षक एवं नर्मदा लो मालवा बचाओ के प्रणेता कुरी सिंगल जोशी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा उनके ताऊजी थॉमस बर्ली फिल्म जगत के महान किरदार रहे हैं। भारत सरकार की ओर से उन्हें नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए।