भारत को मिली पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी

नयी दिल्ली 20 दिसंबर (वार्ता) अगले वर्ष पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी भारत करेगा।

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स (डब्ल्यूपीए) ने विश्व चैम्पियनशिप के आयोजन की मेजबानी भारत को दिये जाने की घोषणा की है।

डब्ल्यूपीए ने कहा कि पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप के सभी मुकाबले राजधानी के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में 26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक आयोजित किये जायेंगे। यह पहली बार होगा जब भारत में इस तरह वैश्विक खेल चैंपियनशिप का आयोजन करेगा।

डब्ल्यूपीए के प्रमुख पॉल फिट्जगेराल्ड ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि लॉस एंजिल्स 2028 की ओर नए पैरालंपिक चक्र की पहली प्रमुख चैंपियनशिप नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप 2025 भारत में होने वाला अब तक का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय पैरा खेल आयोजन होगा, जो हमारे खेल, हमारे खेलप्रेमियों का आधार बढ़ाने और दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में दिव्यांग लोगों के बारे में समाज की धारणा को प्रभावित करने का एक बड़ा मौका होगा।”

पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में 100 से अधिक देशों के पैरा एथलीट्स इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। ये इस चैंपियनशिप का 12वां संस्करण है और चौथी बार किसी एशियाई देश को इसकी मेजबानी मिली है। इससे पहले कतर, संयुक्त अरब अमीरात और जापान, पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी कर चुके है। इस चैंपियनशिप के अलावा भारत को वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री की जिम्मेदारी दी गई है। भारत को इसकी भी मेजबानी पहली बार मिली है, यह 11 से 13 मार्च तक दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में ही आयोजित की जायेगी।

भारतीय राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (एनपीसी इंडिया) ने जारी एक बयान में कहा, “एनपीसी इंडिया को भारत में पहली बार पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला है। यह ऐतिहासिक आयोजन भारत के वैश्विक खेल महाशक्ति बनने की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और 2036 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी के लिए हमारे दावे को मजबूती प्रदान करता है।”

Next Post

वार्ड 3 में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर का हुआ आयोजन,हितग्राही ने कहा वार्डवासियों को होगी सुविधा

Fri Dec 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पानसेमल/बड़वानी:वार्ड 3 में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर का हुआ आयोजन,हितग्राही ने कहा वार्डवासियों को होगी सुविधा,पानसेमल नगर के वार्ड 3 में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर का आयोजन हुआ जिसमे हितग्रहियो से आवेदन प्राप्त किए जा रहे […]

You May Like