पानसेमल/बड़वानी:वार्ड 3 में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर का हुआ आयोजन,हितग्राही ने कहा वार्डवासियों को होगी सुविधा,पानसेमल नगर के वार्ड 3 में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर का आयोजन हुआ जिसमे हितग्रहियो से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। नगर परिषद सीएमओ रामप्रसाद भांवरें ने कहा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही को मिले इसलिए शिविरो के माध्यम से छूटें हुए पात्र हितग्राहीयो से आवेदन लेकर प्रक्रिया में शामिल कर रहे हैं।
नगर के वार्डो में शिविरो के आयोजन किए जा रहे है।शिविर में 63 सेवाओ और 40 से अधिक योजनाओं से जुड़े आवेदन लिए जा रहे हैं। वार्ड के निवासी रविंद्र गुरव उनकी माताजी के साथ शिविर में आयुष्यमान कार्ड बनवाने पहुंचे उन्होंने कहा की वार्ड में शिविर लगाने से वार्ड वासियों को सुविधा हुई है।इस दौरान,CMO रामप्रसाद भांवरें,उपाध्यक्ष साहेबराव चौधरी,देवानंद खेरे,सतिलाल मराठे,महेश अवास्या,अंबालाल ठाकरे,अनिल कदम,प्रदीप साटोटे,संतोष सोनिस,पटवारी सुरेश तरोले,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता,आयुष विभाग कर्मचारी सहित अन्य मौजूद रहे।