कलेक्टर ने समय सीमा में पत्रों के निराकरण की बैठक ली
पत्रों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश
इंदौर:कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिये है कि समस्या निवारण संबंधी पत्रों का निराकरण समय-सीमा में करें. अधिकारी जब भी बैठक में आये तो वह संबंधित पूरी जानकारी साथ लेकर आए. कर्तव्यों में लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कलेक्टर आशीष सिंह ने अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर तीन अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए.
कलेक्टर आशीष सिंह ने आज यहां कलेक्टर कार्यालय में समय-सीमा के पत्रों के निराकरण संबंधी बैठक ली. बैठक में अपर कलेक्टर गौरव बेनल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर सपना लौवंशी, रोशन राय, राजेन्द्र रघुवंशी तथा निशा डामोर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने समय-सीमा के पत्रों के निराकरण की अधिकारीवार समीक्षा की.
उन्होंने बैठक में संतुष्टिपूर्वक जानकारी नहीं देने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और उपायुक्त सहकारिता का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने पिछले दिनों वीआईपी विजिट के दौरान एम्बुलेंस में उपकरण और चिकित्सक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने इस लापरवाही के लिए सिविल सर्जन की विभागीय जांच के लिए प्रस्ताव संभागायुक्त को भेजने के निर्देश दिये. कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिये. किसी भी काम में लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही और उदासीनता बरतने पर कड़ी कार्रवाई होगी.
पूरी जानकारी के साथ आएं अधिकारी
उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि समस्या निवारण संबंधी पत्रों का निराकरण समय-सीमा में किया जाए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जब भी वे किसी बैठक मे आये तो बैठक से संबंधित पूरी जानकारी साथ लेकर आए.