भोपाल, 02 जुलाई (वार्ता) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की हिंदुओं के संबंध में कथित टिप्पणी को लेकर आज मध्यप्रदेश विधानसभा में हंगामा हुआ, जिसके चलते सदन की कार्यवाही पंद्रह मिनट के लिए स्थगित करना पड़ी।
प्रश्नकाल के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने यह मामला उठाते हुए कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने हिंदू समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। हिंदू समाज को हिंसक बताया है। इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को माफी मांगना चाहिए। श्री शर्मा की बात का जहां सत्तारूढ़ दल भाजपा के सदस्यों ने समर्थन किया, तो मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने विरोध किया। इसी को लेकर सदन में शोरशराबा हो गया और काफी सारे सदस्य एकसाथ बोलते रहे। हंगामे की स्थिति के चलते अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यवाही पंद्रह मिनट के लिए स्थगित कर दी।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हिंदू समाज को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसका भाजपा के नेता कल से ही विरोध कर रहे हैं।