खरगोन. भारत स्काउट एवं गाइड मध्य प्रदेश राज्य मुख्यालय भोपाल के दिशा निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूलों में स्काउट गाइड गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तरीय बिगनर्स कोर्स शासकीय बालक उमावि क्रमांक 2 खरगोन में आयोजित किया गया l बिगिनर्स कोर्स प्रशिक्षण में खरगोन विकासखंड के 32 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। शिविर संचालक आंदोलन के श्री अशोक द्विवेदी ने आंदोलन के उद्देश्य नीति नियम और सिद्धांत की जानकारी दी। सहयोगी श्री शिवराम वाघेला हिमालय वुडबेज ने एवं विश्व स्काउटिंग आंदोलन का स्वरूप तथा स्काउट में समाज की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया l उमावि ऊन के राजेंद्र सिंह पवार द्वारा स्काउट की शाखाओ- कब बुलबुल, स्काउट- गाइड रोवर- रेंजर के दल गठन के बारे में बतायाl
जिला सचिव पुरुषोत्तम चौहान ने ऑनलाइन दल रजिस्ट्रेशन एवं संगठन की जानकारी प्रदान कीl यह गतिविधि सर्वांगीण विकास की कार्यशाला है स्काउट गाइड की विधाए भी अनिवार्य है। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्काउट प्रार्थना से हुआl कार्यक्रम के अंत में राज्य मुख्यालय से प्राप्त बिगनर्स कोर्स की हैंडबुक प्रशिक्षणार्थियों को वितरीत की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन गुलाबा पटेल ने किया।