विदिशा में सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त

विदिशा, 26 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के विदिशा कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के द्वारा जिले में शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमणो को अतिक्रमकारियों से मुक्त कराया।

विदिशा कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में आज जिले के शमशाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम लाडपुर में 79.5 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई है। जिसका बाजार मूल्य 12 करोड रूपए आंकलित किया गया है। उक्त चरनोई की भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा साढे पांच हेक्टेयर में बोई गई फसल को नष्ट करने की कार्यवाही के साथ-साथ अन्य अतिक्रमणकारियों द्वारा तार फेसिंग सहित अन्य माध्यमों से अतिक्रमण की गई कुल 79.5 हेक्टेयर भूमि को पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण मुक्त कराया है।

 

 

Next Post

विश्व पर्यटन दिवस पर प्रदेश के संग्रहालय एवं स्मारकों पर दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्क

Thu Sep 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 26 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश में संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय भोपाल के अधीन प्रदेश के सभी संग्रहालयों एवं स्मारकों पर विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर को दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कार्यालय […]

You May Like