विदिशा, 26 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के विदिशा कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के द्वारा जिले में शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमणो को अतिक्रमकारियों से मुक्त कराया।
विदिशा कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में आज जिले के शमशाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम लाडपुर में 79.5 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई है। जिसका बाजार मूल्य 12 करोड रूपए आंकलित किया गया है। उक्त चरनोई की भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा साढे पांच हेक्टेयर में बोई गई फसल को नष्ट करने की कार्यवाही के साथ-साथ अन्य अतिक्रमणकारियों द्वारा तार फेसिंग सहित अन्य माध्यमों से अतिक्रमण की गई कुल 79.5 हेक्टेयर भूमि को पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण मुक्त कराया है।