भोपाल, 24 नवंबर. राजधानी की निशातपुरा और गांधी नगर पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक लाख रुपये से ज्यादा कीमत का गांजा और वारदात में उपयोग की गई एक बाइक जब्त की गई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. जानकारी के अनुसार निशातपुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ऐहसान नगर में रहने वाला अज्जू उर्फ अजय बालमीकि बड़ी मात्रा में बाहर से गांजा लेकर आया है, जिसे वह लोकल स्तर पर खपाने वाला है. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अजय के मकान पर दबिश देकर करीब सवा 8 किलोग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई गई है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इसी प्रकार गांधी नगर पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार एक व्यक्ति बस स्टैंड के पास गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा है. सूचना के बाद रात करीब 9 बजे मौके पर पहुंची पुलिस ने बताए गए हुलिए के व्यक्ति को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास करीब आधा किलोग्राम गांजा रखा मिला, जिसे पुलिस ने बाइक समेत जब्त कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अयूब खान निवासी गांधी नगर बताया. पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.
You May Like
-
3 months ago
राहुल गांधी चीन के ब्रांड एंबेसडर : शर्मा
-
3 months ago
डॉ विक्रांत भूरिया को मिली बडी जिम्मेदारी
-
1 month ago
कराहल जनपद सीईओ के तबादले की मांग की कांग्रेस ने
-
5 months ago
दूध के टैंकर में घुसी कार, तीन की मौत