ओंकारेश्वर
खंडवा सुरक्षा खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा ने फोन पर हुई चर्चा में बताया की कलेक्टर खंडवा के निर्देश पर जिला खाद्य अधिकारी द्वारा ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में काउंटर से बिकने वाले लड्डू प्रसाद के सेम्पल 26 सितंबर को लिए है।
ओंकार प्रसादलय में लड्डू तैयार किये जाते है वंहा से घी,, उसमे मिलाने वाले अन्य सामग्री,,
भोजन में उपयोग में आने वाले खाद्य सामग्रीयो के सेम्पल भी लिए है
कुल 6 सेम्पल लेकर 27 सितंबर को भोपाल लेब में जाँच के लिए भेजे है
मिश्रा ने बताया की जाँच में लगभग 15 दिन का समय लगेगा
इसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
उल्लेखनीय है की तिरुपति बालाजी में लड्डू प्रसाद में मछली के तेल की मिलावट की रिपोर्ट आने के बाद पुरे देश में धार्मिक मंदिरो में मिलने वाले प्रसादो की जाँच की जा रही है।
मिश्रा ने बताया की ओंकारेश्वर में बाहर भी लड्डू प्रसाद बिक रहे है उनके सेम्पल भी लिए जायेंगे