कार ने रौंदा, दो युवकों की मौत

पाटन-जबलपुर रोड में हुआ हादसा
जबलपुर: पाटन-जबलपुर रोड में बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने तांडव मचाया। बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई हैं जबकि एक घायल है जिसका इलाज जारी है। वहीं कार चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।पाटन पुलिस के मुताबिक  अधारताल थाने के पीछे रहने वाला कुलदीप पिता विवेक दाहिया 20 वर्षीय का एक कंपनी में प्राइवेट जॉब करता था जो  मोटर सायकिल में अपने दोस्त अंशु रजक और विकास पटेल के साथ पाटन किसी काम से गया हुआ था। तीनों बीती रात घर लौट रहे थे।

रात्रि करीब 8:15 बजे वे जैसे ही रोसरा गांव पहुंचे तभी  कार क्रमांक एमपी  एच 02 एफई 8654 के चालक ने वाहन लापरवाही पूर्वक एवं तेज रफ्तार चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार रही कि हादसे में तीनों उछलकर दूर जा गिरे और मौके पर ही कुलदीप दाहिया की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल ने मेडिकल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Next Post

दोस्त को चौथे माले से धक्का देने वाला गया जेल

Tue Feb 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जुए में हारी गई रकम को लेकर हुआ था विवाद जबलपुर: गोहलपुर थाना अंतर्गत लेेमा गार्डन स्थित बिल्डिंग में जुए में हारी गई उधारी की रकम को लेकर हुए विवाद के बाद एक दोस्त ने साथी की […]

You May Like