पाटन-जबलपुर रोड में हुआ हादसा
जबलपुर: पाटन-जबलपुर रोड में बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने तांडव मचाया। बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई हैं जबकि एक घायल है जिसका इलाज जारी है। वहीं कार चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।पाटन पुलिस के मुताबिक अधारताल थाने के पीछे रहने वाला कुलदीप पिता विवेक दाहिया 20 वर्षीय का एक कंपनी में प्राइवेट जॉब करता था जो मोटर सायकिल में अपने दोस्त अंशु रजक और विकास पटेल के साथ पाटन किसी काम से गया हुआ था। तीनों बीती रात घर लौट रहे थे।
रात्रि करीब 8:15 बजे वे जैसे ही रोसरा गांव पहुंचे तभी कार क्रमांक एमपी एच 02 एफई 8654 के चालक ने वाहन लापरवाही पूर्वक एवं तेज रफ्तार चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार रही कि हादसे में तीनों उछलकर दूर जा गिरे और मौके पर ही कुलदीप दाहिया की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल ने मेडिकल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।