चोरी की 3 मोटरसाइकिल और केबल जब्त
नीमच। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्रीमति निलेष्वरी डाबर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक बी. एल. भाबर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27 सितम्बर 2024 को देहात भ्रमण के दौरान पुलिस थाना सिंगोली अन्तर्गत ग्राम पीपलीखेड़ा स्थित बाबा रामदेव मंदिर से केबल चोरी कर भाग रहे दो बदमाशो और एक अन्य को मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को पकडऩे में सफलता मिली है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 27 सितम्बर 2024 को पुलिस थाना सिंगोली टीम द्वारा देहात भ्रमण के दौरान मंदिर से चोरी होने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बी एल भाबर के मार्गदर्शन में केबल चोरी करने वाले बहादुर पिता हजारी बंजारा उम्र 29 साल निवासी गोवर्धनपुरा थाना बिजोलिया जिला भीलवाड़ा राज. और मुकेश पिता मोहनलाल मीणा उम्र 31 साल निवासी चेनपुरिया थाना बिजोलिया जिला भीलवाड़ा राज. को गिरफ्तार किया। जिनसे एक हीरो पेशन प्रो मोटरसाइकिल जप्त की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ढाई तीन महीने पहले 2 मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया है। इसी प्रकार राजू पिता राधेश्याम कंजर उम्र 21 साल निवासी दूधतलाई थाना विजयपुर राज. को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
तीनो ही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाकर रिमांड मांगा है। क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बी एल भाबर एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही।