नवभारत न्यूज
रीवा, 22 दिसम्बर, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब पर जो टिप्पणी की वह अमर्यादित और निंदनीय है. संविधान निर्माता बाबा साहेब का अपमान नही सहेगे. उन्होने आगे कहा कि देश के गृहमंत्री का यह कृत्य अक्षम्य है, बाबा साहेब ने इस देश को सुंदर संविधान प्रदान किया जिसमें समानता एवं नैतिक मौलिक मूल्यों का समावेश है.
श्री पटेल ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बाबा साहेब का अपमान हम नही सहेगें, केन्द्रीय गृहमंत्री को इस कुकृत्य के लिए क्षमा मांग कर इस्तीफा देना चाहिए. 18वीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया है, उन्होने कहा कि
बीजेपी हमेशा से लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती इस बार तो हद ही पार कर दी संविधान के पचहत्तर वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के दलों ने संसद में सरकार से संविधान पर चर्चा की मांग रखी अडानी, मणिपुर, संभल जैसे मामलों पर सदन में बहस की मांग लगातार ठुकराए जाने के बाद विपक्ष की संविधान पर चर्चा की मांग मान ली गई. इस मौके पर कांग्रेस समेत सभी दलों ने सरकार को लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की प्रतिबद्धता याद दिलाई समता, समानता और न्याय के डॉ. अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की सलाह बीजेपी को कतई रास नहीं आई. सत्तापक्ष ने लगातार विपक्ष को बोलने से रोकने की कोशिश की. कांग्रेस डॉ. आंबेडकर के अपमान को लेकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर अटल है. जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे, हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. इस अवसर पर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण इंजी. राजेन्द्र शर्मा मौजूद रहे.