नवभारत न्यूज
रीवा, 22 दिसम्बर, रीवा जिला नोटरी महासंघ की बैठक जिला मुख्यालय में संपन्न हुई. जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. सर्वसम्मत से अध्यक्ष के रूप में राजेंद्र त्रिपाठी का चयन किया गया. वहीं संरक्षक के रूप में योगेंद्र शुक्ला को बनाया गया है. जबकि जिला महामंत्री गोपाल शर्मा नईगड़ी अनिल श्रीवास्तव रीवा होंगे. जिला उपाध्यक्ष सुधाकर तिवारी मऊगंज सुधाकर साहू नईगड़ी केदार सिंह हनुमान दिवाकर सिंह त्योंथर राजेंद्र सिंह सिरमौरगिरधर गोपालमिश्रा सेमरिया रघुवंश प्रताप सिंह रीवा अशोक चतुर्वेदी गुढ मंत्री श्रीमती नीता चौरसिया मऊगंज हरिहर प्रसाद मिश्रा हनुमान शिव नारायण मिश्रा नईगड़ी डी. एल मिश्रा रीवा सुशील शुक्लत्योंत्थर कोषाध्यक्ष इंद्रेश चतुर्वेदी रीवा का निर्वाचन किया गया है नोटरी महासंघ ने कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए हैं. आगामी दिनों में प्रदेश स्तरीय संगठन का सम्मेलन करने पर विचार किया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री सहित विभागीय मंत्री $को आमंत्रित किया जाएगा. नोटरियों के समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिनिध मंडल प्रशासनिक अधिकारियों से ज्ञापन पत्राचार के माध्यम से चर्चा करेगा. नोटरी फीस वृद्धि के लिए मांग की जाएगी लंबे समय से नोटरियों की शुल्क वृद्धि नहीं की गई है. जबकि शासन के द्वारा हर क्षेत्र में गुणात्मक वृद्धि की जा रही इसलिए नोटरियों की फीस के वृद्धि के लिए भी ज्ञापन सोपा जाएगा. बैठक में प्रस्ताव पारित कर निर्णय किया गया है कि राज्य सरकार के द्वारा जो 50 के स्टांप मैं ही शपथ पत्र मान्य किए जाने का आदेश आया है. उसे हर विभाग से पूरा करने के लिए जिला कलेक्टरको ज्ञापन देकर मांग की जाएगी.