मास्टरमाइंड का पता लगाने में जुटी पुलिस

 गौवंश हत्या का मामला
जबलपुर: कटंगी थाना अंतर्गत मोहला गांव में गौवंश की गला रेतकर हुई हत्या के मामले में पांच आरोपी जेल जा चुके हैं और पुलिस मामले की विस्तृत जांच पड़ताल में जुट गई है। पूरे मामले का मास्टरमाइंड कौन है इसका भी पता लगाया जा रहा है।  विदित हो कि रविवार सुबह मोहला मोड मैन रोड के किनारे कटंगी के पास इंदल सिंह के खेत में  एक सफेद रंग की बोरी में गाय या बछड़े का अवशेष पड़ा मिला था।

घटना के बाद  बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के सदस्य पुलिस थाने पहुंचे और विरोध दर्ज जताया था। पुलिस ने गौवंश प्रतिषेध अधिनियम, क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए नजीर खान, आदिल खान, अब्दुल रहीम, सरफराज (कंजा), जहीर मंसूरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था।  टीआई पूजा उपाध्याय का कहना है कि मामले की विस्तृत विवेचना जारी है। पूरे मामले का मास्टरमाइंड कौन है साथ ही अन्य बिन्दुओं पर जांच चल रही है

Next Post

सडक़ों पर मवेशियों का डेरा

Tue Jun 25 , 2024
बीच सडक़ में वाहन निकलने नहीं मिलती जगह जबलपुर: रात लगभग 12  बजे के बाद शहर की सडक़ों पर मवेशी अपना अड्डा जमाए बैठ जाते हैं। जिसके कारण यहां से निकलने वाले राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गौरतलब है कि रात 12  बजे के बाद जैसे […]

You May Like